Explore

Search

January 26, 2026 1:20 am

तीन युवकों ने की दिनदहाड़े लूटपाट, पुलिस ने एक को मौके पर दबोचा

बिलासपुर। रतनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सेमरी निवासी युवक के साथ दिनदहाड़े लूटपाट और मारपीट की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। तीन अज्ञात युवकों ने मिलकर बाइक सवार दो युवकों को रोका, उनसे मारपीट कर नकदी, मोबाइल लूट लिया और झाड़ियों में ले जाकर जबरन फिरौती वसूली। हालांकि इस दौरान डायल 112 की टीम ने एक आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर लिया। दो आरोपी भागने में कामयाब हो गए हैं, जिनकी तलाश की जा रही है।


पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम सेमरी निवासी अभिषेक पालेकर अपने मित्र बादल कौशिक के साथ बुधवार दोपहर करीब 2:30 बजे गोलबाजार बिलासपुर डीजे का सामान लेने बाइक से जा रहे थे। इसी दौरान बिरकोना स्थित सरकारी शराब दुकान के पास तीन युवकों ने उन्हें रोक लिया और शराब पीने के लिए रुपये मांगने लगे। इंकार करने पर तीनों युवकों ने उनके साथ मारपीट की और जेब में रखे 500 रुपये नकद व मोबाइल फोन लूट लिया। इतना ही नहीं, आरोपियों ने दोनों को पास की झाड़ियों में ले जाकर जबरन बैठाया और पांच हजार रुपये की फिरौती मांगने लगे। डर के कारण अभिषेक ने अपने चाचा से संपर्क कर फोनपे के माध्यम से बसंत नामक युवक द्वारा दिए गए स्कैनर पर रकम ट्रांसफर कराई। आरोपियों ने बाद में बादल कौशिक के पिता से भी तीन हजार रुपये की मांग की। इसी बीच डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस को देख तीनों आरोपी भागने लगे, जिनमें से नंदू नामक युवक को पकड़ लिया गया, जबकि नन्ना और बसंत नाम के दो आरोपी फरार हो गए। पकड़े गए युवक को कोनी थाना लाया गया है। पीड़ित ने थाने में घटना की लिखित शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और फरार आरोपियों की तलाश जारी है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS