Explore

Search

July 19, 2025 8:38 am

Advertisement Carousel

अबकारी विभाग से संभल नहीं रही व्यवस्था, अब तो किराना दुकान बन गया मयखाना

दैहानपारा देवनगर कोनी में किराना दुकानदार कर रहा था शराब बिक्री,पुलिस ने किया गिरफ्तार,जप्त हुई अवैध शराब

विभाग के अफसरों की लापरवाही के चलते ग्रामीणों से लेकर महिलाओं और युवाओं व बच्चों का भविष्य दांव पर

बिलासपुर। आबकारी विभाग के अफसरों और मैदानी अमले की कार्यप्रणाली को लेकर अब उंगलियां क्या सीधेतौर पर आरोप लगने लगे हैं। विभाग के अफसरों की लापरवाही के चलते ग्रामीणों से लेकर महिलाओं और युवाओं व बच्चों का भविष्य पर दांव पर लगते जा रहा है। पहले तो गांव-गांव में शराब बनाने और बेचने का काम चल रहा था। इससे एक कदम आगे अब तो किराना दुकान में शराब की बिक्री होने लगी है। किराना दुकान जहां बच्चे से लेकर बुजुर्ग और महिलाओं से लेकर बेटियां तक किराना सामान लेने जाती है।

जब किराना दुकान में शराब की बिक्री हो रही है तो लेने वाले बैठकर पीते भी होंगे। यह स्वाभाविक बात है। शराब के साथ किराना दुकान में चखना भी आसानी के साथ मिल ही जाता है। कल्पना करिए इस बीच अगर बेटी या महिलाएं जरुरत का सामान लेने किराना दुकान पहुंच जाएंगी तब क्या होगा। सुरक्षा पर सीधे सवाल खड़ा हो जाएगा। तब ना सुरक्षा करने वाला मिलेगा और ना ही आगे आकर शराबियों की हरकतों को रोक-टोक करने वाला। किसी भी दिन और किसी भी समय बड़ी घटना घट सकती है। पर इससे आबकारी विभाग को कोई लेना देना नहीं है और ना ही अफसरअपनी जिम्मेदारी समझ रहे हैं।

पुलिस को सब-कुछ पता,कार्रवाई भी लगातार


एसएसपी रजनेश सिंह के निर्देश पर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। पुलिस ने अपने मुखबिरों को सक्रिय कर दिया है। मुखबिर से सूचना मिलते ही पुलिस सबसे पहले संभावित ठिकाने पर पहुंचती है और कार्रवाई को अंजाम देती है। कोनी पुलिस ने किराना दुकान में शराब बेचते किराना दुकानदार को पकड़ा है।

दैहानपारा देवनगर कोनी में किराना दुकानदार कर रहा था शराब बिक्री


थाना कोनी क्षेत्र में हो रही अवैध शराब बिक्री को अंकुश लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह के द्वारा निर्देश प्राप्त हुआ है, जिसके तारतम्य में 18.06.2025 को सूचना मिली कि दैहानपारा देवनगर कोनी में अशोक वर्मा किराना दुकान में रखे 50 नग देशी प्लेन मदिरा, अवैघ शराब बिक्री करने हेतु रखा है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) बिलासपुर राजेन्द्र जायसवाल के मार्ग दर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक सिटी कोतवाली बिलासपुर अक्षय कुमार साबद्रा के नेतृत्व में एक टीम गठित कर अवैध शराब बिक्री करने वाले व्यक्ति को पकडने हेतु लगाया गया, मुखबीर के सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंच कर पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर रेड कार्यवाही कर एक व्यक्ति को पकडा गया पूछताछ पर अपना नाम अशोक वर्मा पिता लखन वर्मा उम्र 26 वर्ष निवासी दैहानपारा देवनगर कोनी का रहने वाला बताया आरोपी अशोक वर्मा के किराना दुकान में तलाशी कार्यवाही कर उसके कब्जे से 50 नग देशी प्लेन मदिरा प्रत्येक शीशी में 180 ML भरा हुआ जुमला 9000 MLडस् किमती 4000 रूपये को एक नीले रंग के थैला में छुपाकर रखा था जिसे बरामद कर जप्ती कार्यवाही किया गया, आरोपी अशोक वर्मा पिता लखन वर्मा उम्र 26 वर्ष निवासी दैहानपारा देवनगर कोनी थाना कोनी जिला बिलासपुर का कृत्य अपराध धारा 34(2) आबकारी एक्ट का होना पाये जाने से आरोपी को गिरफ्तार किया जाकर न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया है। उक्त अवैध शराब बिक्री की धरपकड़ कार्यवाही मे थाना प्रभारी कोनी राहुल तिवारी एवं प्रधान आरक्षक अशफाक अली, आरक्षक भास्कर साहू आरक्षक उदय पाटले की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS