Explore

Search

December 8, 2025 9:33 am

एसएसपी ने दी सख्त हिदायत, गुंडा गर्दी किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं,पुलिस ने सिखाया कानून का सख्त सबक,पाँच को भेजा जेल

जशपुर। बगीचा थाना परिसर में पुलिस से उलझना पांच आरोपियों को भारी पड़ गया। रिपोर्ट दर्ज कराने आए फरियादी से मारपीट करने के साथ ही आरोपियों ने पुलिस से भी धक्का-मुक्की की। यही नहीं, आरोपियों ने ड्यूटी में तैनात आरक्षक को अपने पालतू कुत्ते से कटवा दिया, जिससे वह घायल हो गया। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने तीन महिलाओं समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

घटना मंगलवार देर रात 12 बजे की है। बगीचा निवासी दीपक जयसवाल मारपीट की रिपोर्ट दर्ज कराने थाने पहुंचा था। उसी दौरान आरोपी जाकिर हुसैन, सागिर हुसैन, रिजवाना खातून, सहेला खातून और सबीना खातून थाने पहुंचे और पीड़ित दीपक, उसके भाई व साथियों से मारपीट शुरू कर दी। ड्यूटी पर तैनात आरक्षक धनेश्वर राम ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, तो आरोपियों ने उसके साथ भी धक्का-मुक्की की। हद तो तब हो गई जब आरोपियों ने अपने पालतू कुत्ते को इशारा कर आरक्षक पर हमला करवा दिया। कुत्ते ने आरक्षक धनेश्वर के पैर में गंभीर रूप से काट लिया। मौके पर अन्य पुलिसकर्मी पहुंचे तो आरोपी भाग निकले।

पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए सभी पांचों आरोपियों को उनके निवास बस स्टैंड पारा, वार्ड क्रमांक सात बगीचा से गिरफ्तार कर लिया। सभी आरोपी मूल रूप से थाना बरही, जिला हजारीबाग झारखंड के निवासी हैं। आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

एसएसपी शशि मोहन सिंह ने कहा कि कानून के साथ खिलवाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस परिसर में गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। गिरफ्तारी की कार्रवाई में थाना प्रभारी संतलाल आयाम, एएसआई उमेश प्रभाकर, बैजंती किंडो, नरेश मिंज, प्रधान आरक्षक लक्ष्मण सिंह व आरक्षक विनोद यादव की अहम भूमिका रही।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS