Explore

Search

July 19, 2025 8:11 am

Advertisement Carousel

अवैध चखना सेंटरों पर पुलिस की कार्रवाई, 11 आरोपी गिरफ्तार

बलौदाबाजार। जिले में अवैध रूप से शराब पीने और चखना सेंटर चलाने वालों के विरुद्ध पुलिस की सख्ती जारी है। एसपी भावना गुप्ता के निर्देश पर बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस ने मंगलवार शाम विशेष अभियान चलाकर होटल, ढाबा, ठेला व सार्वजनिक स्थलों पर शराब पीने व पिलाने की सुविधा देने वालों के खिलाफ छापामार कार्रवाई की। इस दौरान कुल 11 लोगों को पकड़ा गया है, जिन पर आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।

पुलिस को लंबे समय से शिकायत मिल रही थी कि कुछ ढाबों और ठेलों में शराब पीने की सुविधा दी जा रही है, वहीं चखना सेंटरों के जरिए लोगों को खुलेआम शराब सेवन के लिए उकसाया जा रहा है। इसे लेकर मंगलवार को सायं विशेष कार्रवाई करते हुए पुलिस टीमों ने सिटी कोतवाली, सिमगा, हथबंद, राजादेवरी, भाटापारा ग्रामीण और पलारी थाना क्षेत्र में छापे मारे। इसमें सड़क किनारे और शराब दुकानों के आसपास अवैध रूप से चल रहे चखना सेंटरों और शराब परोसने पर कार्रवाई की।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS