Explore

Search

January 26, 2026 12:04 am

प्रेम प्रसंग के चलते युवक की पिटाई के मामले में पाँच आरोपी और गिरफ्तार, एक की तलाश जारी

बलौदाबाजार। खपरीडीह में पुरानी रंजिश को लेकर एक युवक के साथ निर्ममता से मारपीट करने के मामले में गिधौरी पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। सभी आरोपियों ने मिलकर युवक को गांव के गुड़ी चौक में खंभे से बांधकर बेल्ट, लाठी व रॉड से हमला किया था, जिससे उसे गंभीर चोटें आई हैं।

पुलिस ने एक अन्य फरार आरोपी की तलाश तेज कर दी है।गिधौरी थाना क्षेत्र के कुम्हारी निवासी परमेश्वर साहू ड्राइवर हैं। वह अपने काम से 12 जून को खपरीडीह गया था। तभी सुबह करीब 11 बजे गांव के गुड़ी चौक में पहले से मौजूद पांच युवकों ने उसे रोका और गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद उसे रंगमंच के खंभे से बांध दिया और बेल्ट, डंडा व लोहे की रॉड से बुरी तरह पीटा। इस संबंध में गिधौरी थाने में मामला दर्ज किया गया है। एसपी भावना गुप्ता ने घटना की गंभीरता को देखते हुए तत्काल आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए थे। इसके बाद थाना प्रभारी गिधौरी के नेतृत्व में टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए पांच आरोपियों दिलहरण कश्यप (26), यशवंत कुमार पटेल (29), केवल कुमार केंवट (35), गया पटेल (43) और दिग्विजय वैष्णव (30) सभी निवासी खपरीडीह को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपियों ने पुरानी रंजिश के चलते मारपीट करना स्वीकार किया है। पुलिस ने सभी आरोपियों को सोमवार को न्यायालय में पेश किया है। एक आरोपी फरार है, उसकी तलाश की जा रही है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS