Explore

Search

July 20, 2025 6:02 pm

Advertisement Carousel

बलौदाबाजार आगजनी कांड : तीन और फरार आरोपी गिरफ्तार, अब तक 194 की गिरफ्तारी


बलौदाबाजार। बीते साल 10 जून को हुई तोड़फोड़ व आगजनी की घटना में बलौदा पुलिस ने दो और फरार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एसपी आईपीएस भावना गुप्ता के निर्देश पर सिटी कोतवाली और साइबर सेल की संयुक्त टीम ने यह सफलता हासिल की।पकड़े गए आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सुहेला थाना क्षेत्र के ग्राम कुथरौद निवासी रेमन अनंत (46) और सुशील जांगड़े (35) निवासी ग्राम बरडीह, थाना खरोरा जिला रायपुर व नोबिल नवरंग (27) निवासी ग्राम खेरझिटी थाना पथरिया जिला मुंगेली घटना के दिन से ही फरार थे और गिरफ्तारी से बचने लगातार ठिकाने बदल रहे थे। पुलिस ने तकनीकी टीम की सहायता से उनकी लोकेशन ट्रेस की और पुख्ता सूचना के आधार पर दबिश देकर उन्हें पकड़ा। आरोपियों को 16 जून व एक को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है। पुलिस के अनुसार बलौदाबाजार में हुई इस गंभीर घटना के संबंध में अब तक कुल 14 अलग-अलग अपराध दर्ज किए जा चुके हैं। जांच के दौरान वीडियो फुटेज, सीसीटीवी, फोटो व गवाहों के बयानों के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है। घटना में शामिल शेष फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीमें संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दे रही हैं। साथ ही साइबर सेल भी टेक्निकल माध्यमों से आरोपियों की गतिविधियों पर नजर रखे हुए है। अब तक बलौदाबाजार हिंसा मामले में कुल 194 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस का कहना है कि इस गंभीर घटना में शामिल किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा और सभी की जल्द गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS