Explore

Search

July 20, 2025 6:33 pm

Advertisement Carousel

बलौदा पुलिस ने घायलों की मदद करने वालों का किया सम्मान


बलौदाबाजार। पुलिस की ओर से सड़क सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को लेकर यातायात मितान सम्मेलन का आयोजन किया गया।पुलिस कम्युनिटी हॉल में आयोजित इस सम्मेलन में 55 यातायात मितानों ने हिस्सा लिया।

इस सम्मेलन में एसपी आईपीएस भावना गुप्ता, जिला पंचायत अध्यक्ष आकांक्षा जायसवाल, नगर पालिका अध्यक्ष अशोक जैन और छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।
एसपी आईपीएस भावना गुप्ता ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं के समय घायलों की तत्काल सहायता बेहद जरूरी होती है। कई बार दुर्घटनास्थल पर स्थानीय लोग सबसे पहले पहुंचते हैं, जो यदि तत्परता से मदद करें तो जान बचाई जा सकती है। ऐसे ही संवेदनशील, जागरूक और सेवाभावी व्यक्तियों को यातायात मितान नियुक्त किया गया है। सम्मेलन में छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से 75 मितानों को टी-शर्ट और रेडियम जैकेट वितरित किए गए। इसके साथ ही संस्था की ओर से यातायात पुलिस को 100 हेलमेट उपलब्ध कराने की भी घोषणा की गई। एसपी ने यातायात मितानों से अपेक्षा जताई कि वे भविष्य में भी इसी जिम्मेदारी और सेवा भाव से दुर्घटनाओं के समय घायलों की सहायता करेंगे और यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने में मदद करेंगे। कार्यक्रम में पूर्व विधायक लक्ष्मी बघेल, छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष अंजय शुक्ला, कोषाध्यक्ष मलकीत सिंह, संगठन मंत्री गणेश जायसवाल और संरक्षक सुधीर अग्रवाल भी मौजूद रहे। साथ ही एएसपी हेमसागर सिदार, डीएसपी ट्रैफिक अमृत कुजूर और भाटापारा, सिमगा, कसडोल व बलौदाबाजार के यातायात प्रभारी अधिकारी भी उपस्थित रहे।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS