Explore

Search

July 19, 2025 6:57 am

Advertisement Carousel

पति की प्रताड़ना से तंग आकर गर्भवती विवाहिता ने की आत्महत्या, आरोपित गिरफ्तार

बिलासपुर। पति की मारपीट से तंग आकर एक गर्भवती विवाहिता ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मायके पक्ष की शिकायत और बयान के आधार पर पचपेड़ी पुलिस ने पति के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।


पचपेड़ी थाना प्रभारी श्रवण टंडन ने बताया कि केवतरा की रहने वाली 22 वर्षीय प्रतिमा पाटले की शादी पचपेड़ी निवासी रुपेश कुर्रे से वर्ष 2023 में हुई थी। शादी के कुछ ही महीनों बाद से प्रतिमा के साथ मारपीट और प्रताड़ना का सिलसिला शुरू हो गया था। मायके पक्ष के अनुसार, रुपेश अक्सर चरित्र शंका कर प्रतिमा को पीटता था। प्रतिमा ने पिता को बताया था कि जब उसने मायके भेजने की बात कही, तो पति ने उसे जिंदा भेजने की बजाय लाश भेजने की धमकी दी थी। मायकेवालों के हस्तक्षेप के बाद दोनों पक्षों की बैठक हुई थी, जिसमें रुपेश ने प्रतिमा के साथ ठीक से व्यवहार करने और मारपीट नहीं करने का आश्वासन दिया था। लेकिन कुछ ही दिनों बाद फिर प्रतिमा के साथ मारपीट होने लगी। इस पर उसने मई 2024 में पचपेड़ी थाने में शिकायत भी दर्ज कराई थी। पुलिस ने मामला पारिवारिक मानते हुए दोनों को काउंसिलिंग के लिए भेजा था, मगर इसके बाद भी हालात नहीं सुधरे।
11 मई को प्रतिमा ने अपने घर में खरपतवार नाशक पी लिया। उसे गंभीर हालत में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान 17 मई को उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव का पीएम कराया और जांच में जुट गई। मृतका के पिता खलहु पाटले (52) समेत अन्य परिजनों के बयान दर्ज किए गए। उन्होंने प्रतिमा के साथ हो रही घरेलू हिंसा और पति की प्रताड़ना की जानकारी दी। पुलिस ने जांच के बाद आरोपित रुपेश कुर्रे के खिलाफ मामला दर्ज किया। उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS