Explore

Search

October 17, 2025 8:25 am

जीपीएफ की राशि निकालने मांगे 50 हजार रुपये, एसीबी ने रिश्वतखोर बाबू को किया गिरफ्तार

रायपुर। रिटायर्ड लैब टैक्निशियन के जीपीएफ राशि निकालने के एवज में 50 हजार रुपये की मांग करने वाले रिश्वतखोर बाबू चवाराम बंजारे को एसीबी ने रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया है।

तुकाराम लहरे (रिटायर्ड लैब टेक्निशियन) ने एन्टी करप्शन ब्यूरो, रायपुर में शिकायत की थी कि उनके जीपीएफ एवं अन्य राशि निकालने के एवज् में चवाराम बंजारे, बाबू, आयुक्त, चिकित्सा शिक्षा कार्यालय, स्वास्थ्य भवन, नया रायपुर द्वारा 50 हजार रुपये रिश्वत की मांग कर रहा है। प्रार्थी रिश्वत नहीं देना चाहता था बल्कि आरोपी को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़वाना चाहता था। शिकायत सत्यापन पश्चात् सोमवार 16 जून को ट्रेप आयोजित कर प्रार्थी से चवाराम बंजारे, बाबू को 50 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथो पकड़ा गया।
आरोपी को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध धारा 7 पीसीएक्ट 1988 (संशोधित अधिनियम 2018) के प्रावधानों के तहत् कार्यवाही की जा रही है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS