Explore

Search

October 17, 2025 8:27 am

अज्ञात शव की गुत्थी पुलिस ने सुलझाई,नाबालिग से छेड़छाड़ को लेकर गांव वालों की पिटाई से हुई थी युवक की मौत, तीन गिरफ्तार

एसएसपी शशि मोहन सिंह ने किया खुलासा,सन्ना थाना क्षेत्र में दस दिन पहले मिली थी अज्ञात व्यक्ति की लाश

जशपुर छत्तीसगढ़ । सन्ना थाना क्षेत्र में 10 दिन पहले मिले एक अज्ञात शव की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। इस मामले में पुलिस ने एक 19 वर्षीय युवक और दो नाबालिग को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने एक नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ करने पर युवक से मारपीट की थी, जिससे उसकी मौत हो गई थी।

घटना छह जून की है, जब थाना सन्ना क्षेत्र के एक गांव में एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला था। उसके हाथ-पैर बंधे हुए थे और शरीर पर चोटों के गंभीर निशान थे। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराया। डॉक्टर ने रिपोर्ट में चोट के कारण मौत बताया, जिसके आधार पर थाना सन्ना में बीएनएस की धारा 103(1) के तहत मामला दर्ज किया गया। मृतक की पहचान नहीं हो पाने के कारण पुलिस ने शव का विधिवत अंतिम संस्कार कर दिया।

पुलिस जांच के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि घटना के दिन गांव के ही जीवनधर यादव (19) और दो नाबालिग लड़कों का एक व्यक्ति से विवाद हुआ था। पुलिस ने तीनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उन्होंने अपराध स्वीकार किया। आरोपियों ने बताया कि वे तीनों व एक नाबालिग लड़की गांव के पास नदी में मछली पकड़ रहे थे। उसी दौरान एक अज्ञात व्यक्ति वहां पहुंचा और लड़की से छेड़छाड़ की। विरोध करने पर आरोपियों ने उसे डंडे व मुक्कों से पीटा और हाथ-पैर बांधकर गांव में छोड़ दिया। कुछ घंटों बाद वह अचेत अवस्था में मिला और बाद में उसकी मौत हो गई।

पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त डंडा और रस्सी जब्त की है। जीवनधर यादव को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है, जबकि दोनों नाबालिगों को बाल संप्रेषण गृह भेजा गया है।

क्या बताया एसएसपी ने सुने

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी बृजेश यादव, प्रधान आरक्षक विजय खूंटे, आरक्षक प्रवीण खलखो, संतोष प्रजापति, अभय चौबे और महिला आरक्षक नीलम पैंकरा की महत्वपूर्ण भूमिका रही। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने मामले का शीघ्र खुलासा करने वाली टीम की सराहना की है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS