Explore

Search

July 19, 2025 7:53 am

Advertisement Carousel

नशे के ख़िलाफ़ बिलासपुर पुलिस का अभियान तेज आबकारी विभाग का पता नहीं , पुलिस ने फिर पकड़ा 52 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब ,एक आरोपी गिरफ्तार

बिलासपुर छत्तीसगढ़।बिलासपुर जिले के कोनी क्षेत्र में पुलिस ने अवैध शराब के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए एक आरोपी के कब्जे से 52 लीटर हाथ भट्ठी से निर्मित कच्ची महुआ शराब जब्त की है। आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह को सूचना मिली कि ग्राम जलसो निवासी संतोष वर्मा अवैध रूप से शराब संग्रह कर बिक्री कर रहा है।उन्होंने कोनी थाने के प्रभारी राहुल तिवारी को पॉइंट देकर कार्रवाई का निर्देश दिया पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर आरोपी के घर से 52 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त की।

कोनी टीआई राहुल तिवारी ने बताया कि आरोपी संतोष वर्मा (उम्र 45 वर्ष), निवासी ग्राम जलसो, थाना कोनी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विधिवत गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस के अनुसार, 25 मई 2025 से अब तक थाना कोनी क्षेत्र में अवैध शराब के विरुद्ध अभियान के तहत कुल 14 प्रकरण दर्ज किए गए हैं। इन मामलों में 92 लीटर हाथ भट्ठी की महुआ शराब, 45 लीटर देशी प्लेन शराब तथा अवैध शराब परिवहन में प्रयुक्त एक एक्टिवा स्कूटर एवं एक मोटरसाइकिल जब्त की गई है।

एसएसपी ने की सराहना बढ़ाया मनोबल

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने अवैध शराब, गांजा एवं अन्य नशीले पदार्थों के खिलाफ़ जारी अभियान की सराहना करते हुए एएसपी राजेन्द्र जायसवाल सीएसपी कोतवाली आईपीएस अक्षय प्रमोद साबद्रा, थाना प्रभारी कोनी राहुल तिवारी सहित पुलिस के अन्य कर्मचारियो का मनोबल बढ़ाते हुए शाबाशी दी ।

एसएसपी रजनेश सिंह ने स्पष्ट किया है कि नशा व्यापार में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध यह अभियान निरंतर जारी रहेगा और इसका उद्देश्य समाज में नशे की प्रवृत्ति पर नियंत्रण तथा आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाना है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS