Explore

Search

July 31, 2025 2:45 pm

पत्रकारों पर हमले के आरोप में तीन गिरफ्तार, कोर्ट में पेश

रायपुर। पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र में कवरेज के दौरान पत्रकारों पर हमला करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है। घटना 12 जून की शाम करीब 5:45 बजे की है, जब एक पत्रकार व कैमरामैन साईं विला, भाटागांव में कवरेज कर रहे थे। उसी दौरान कुछ लोगों ने उन पर हमला कर दिया। मामले में गंभीर धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार माना कैंप में निवासी गायत्री सिंह(35) ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह कैमरामैन प्रीतेश बंजारे के साथ वीरेंद्र सिंह तोमर के निवास के बाहर कवरेज कर रही थीं। तभी एक टैक्सी से संगीता सिंह निवासी दिल्ली और प्रभंजन सिंह निवासी भोपाल मौके पर पहुंचे और गाली-गलौज करने लगे। जातिसूचक शब्दों का उपयोग करते हुए उन्होंने पत्रकारों को जमीन पर पटक दिया और कैमरा व मोबाइल तोड़कर घर के अंदर ले गए। इसी दौरान वीरेंद्र सिंह तोमर की पत्नी शुभ्रा सिंह उर्फ नेहा तोमर निवासी साईं विला, रायपुर भी बाहर आ गईं और उन्होंने भी गाली-गलौज शुरू कर दी। आरोपियों ने मीडिया को अपमानित करते हुए जान से मारने की धमकी दी। घटना के बाद गायत्री सिंह ने पुरानी बस्ती थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई, जिस पर जुर्म दर्ज किया गया। एसएसपी डॉ. लाल उम्मेद सिंह के निर्देश पर, एएसपी दौलतराम पोर्ते, एएसपी सिटी लखन पटले व सीएसपी राजेश देवांगन के मार्गदर्शन में तत्काल कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को 13 जून को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS