Explore

Search

July 20, 2025 5:55 pm

Advertisement Carousel

एसएसपी दुर्ग ने ली अनुविभाग की समीक्षा बैठक, दिए लंबित मामलों के शीघ्र निराकरण के निर्देश


दुर्ग। एसएसपी विजय अग्रवाल ने गुरुवार को दुर्ग अनुविभाग के थाना व चौकी प्रभारियों की समीक्षा बैठक ली। यह बैठक कंट्रोल रूम भिलाई में आयोजित की गई, जिसमें लंबित प्रकरणों के त्वरित निराकरण के साथ-साथ अपराध नियंत्रण को लेकर विस्तृत चर्चा की गई।


बैठक में एसएसपी श्री अग्रवाल ने सभी थाना व चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया कि लंबित अपराध, मर्ग, गुमइंसान और शिकायत आवेदनों का शीघ्र निराकरण किया जाए। उन्होंने कहा कि इन मामलों को प्राथमिकता के साथ निपटाया जाए ताकि आमजन में पुलिस के प्रति विश्वास बना रहे। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि लापरवाही या देर किए जाने पर संबंधित अधिकारियों की जवाबदेही तय की जाएगी। इसके अलावा मादक पदार्थों की तस्करी पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। एसएसपी श्री अग्रवाल ने कहा कि नशे के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जाए और मादक पदार्थों की अवैध तस्करी में संलिप्त व्यक्तियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जाए। उन्होंने ऑपरेशन तलाश के अंतर्गत गुमशुदा व्यक्तियों की बरामदगी के लिए विशेष पहल करते हुए अधिक सक्रियता दिखाने की बात कही। उन्होंने व्यक्तिगत रुचि लेकर ऐसे प्रकरणों को गंभीरता से लेने और पीड़ित परिवारों को त्वरित राहत देने पर जोर दिया। इस समीक्षा बैठक में एएसपी सुखनंदन राठौर एवं डीएसपी हेमप्रकाश नायक भी उपस्थित रहे। दोनों अधिकारियों ने अपने-अपने क्षेत्रों की स्थिति की जानकारी दी और समस्याओं के समाधान पर चर्चा की।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS