Explore

Search

January 26, 2026 12:02 am

गैरेज के सामने से बाइक चोरी कर भागा, हत्या व चोरी का आरोपी गिरफ्तार

बिलासपुर। सरकंडा पुलिस ने बाइक चोरी के एक मामले में पूर्व में हत्या और चोरी जैसे संगीन अपराधों में जेल जा चुके एक शातिर युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से चोरी की गई बाइक बरामद कर ली गई है, वहीं उसका एक साथी अब भी फरार है, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है।

घटना सरकंडा थाना क्षेत्र के लगरा डबरीपारा की है। यहां के निवासी लेखराम साहू ने 10 जून को अपनी पल्सर बाइक (लाल रंग) को शरद जायसवाल के मोटरसाइकिल गैरेज के सामने लॉक कर खड़ा किया था। कुछ देर बाद जब वह लौटा तो बाइक वहां से गायब थी। काफी तलाश के बाद भी बाइक का सुराग नहीं मिला, तब लेखराम ने थाना सरकंडा में अज्ञात चोर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की और मुखबिरों से भी जानकारी जुटाई। इसी दौरान पुलिस को आरोपी की पहचान विक्की उर्फ यशवंत साहू (18 वर्ष), निवासी कबीर चौक, चिंगराजपारा के रूप में हुई। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की तो शुरुआत में वह गुमराह करता रहा, लेकिन सख्ती बरतने पर उसने बाइक चोरी की बात कबूल कर ली। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने उसके पास से चोरी की गई बाइक जब्त कर ली है। पूछताछ में यह भी सामने आया कि आरोपी पहले भी हत्या और चोरी जैसे मामलों में जेल जा चुका है। फिलहाल पुलिस फरार एक अन्य आरोपी की तलाश में जुटी है। पुलिस का मानना है कि ये युवक संगठित रूप से वाहन चोरी की वारदातों में शामिल हो सकते हैं। मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS