Explore

Search

October 16, 2025 2:18 am

एसपी आईपीएस भावना गुप्ता ने जीता मटका फोड़ प्रतियोगिता का खिताब

मेलजोल की भावना को और अधिक प्रगाढ करने एवं आपसी सामंजस्य स्थापित करने हेतु आयोजित किया गया पारंपरिक खेल प्रतियोगिता

बेस्ट ऑफ थ्री के आधार पर एएसपी अभिषेक सिंह की टीम को मिला पहला स्थान

जलेबी दौड़ प्रतियोगिता में महिला वर्ग में आरक्षक उत्तरा निराला प्रथम एवं उकेश्वरी वर्मा द्वितीय को स्थान

बलौदाबाजार ।बलौदाबाजार-भाटापारा जिले की पुलिस द्वारा शुक्रवार को पुलिस लाइन में पारंपरिक खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें रस्साकशी, जलेबी दौड़ एवं मटका फोड़ जैसे रोचक खेलों में पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों ने बढ़चढ़ उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया।

प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रातः 7 बजे पुलिस अधीक्षक आईपीएस भावना गुप्ता के निर्देशन में हुआ। आयोजन का उद्देश्य आपसी समन्वय, सहयोग एवं मेलजोल की भावना को बढ़ावा देना बताया गया है ।

रस्साकशी प्रतियोगिता में एएसपी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह की टीम ने हेमसागर सिदार की टीम को बेस्ट ऑफ थ्री मुकाबले में हराकर जीत दर्ज की।

जलेबी दौड़ प्रतियोगिता में महिला वर्ग में आरक्षक उत्तरा निराला प्रथम एवं उकेश्वरी वर्मा द्वितीय स्थान पर रहीं, जबकि पुरुष वर्ग में निरीक्षक रितेश मिश्रा ने पहला स्थान प्राप्त किया।

प्रतियोगिता के समापन पर मटका फोड़ का आयोजन किया गया, जिसमें पहली प्रतिभागी के रूप में स्वयं पुलिस अधीक्षक आईपीएस भावना गुप्ता ने भाग लिया और जीत अपने नाम दर्ज किया।

इस अवसर परआईपीएस श्रीमति गुप्ता ने कहा कि खेलों से शरीर में नई ऊर्जा का संचार होता है तथा इससे आपसी सहयोग और सामंजस्य की भावना मजबूत होती है।उन्होंने पुलिस बल से उसी ऊर्जा और लगन के साथ विभागीय कार्यों में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करने की अपील की।

इस आयोजन से जहाँ विभाग में उत्साह का माहौल है वही इस सफल आयोजन में एसडीओपी भाटापारा तारेश साहू, उप पुलिस अधीक्षक साइबर तुलसी लेकाम, उप पुलिस अधीक्षक अजाक अपूर्वा क्षत्रिय, उप पुलिस अधीक्षक बलौदाबाजार राजेश श्रीवास्तव, उप पुलिस अधीक्षक यातायात अमृत कुजूर, रक्षित निरीक्षक उषा ठाकुर सहित जिले के समस्त थाना एवं चौकी प्रभारी तथा अन्य पुलिस स्टाफ शामिल रहे।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS