Explore

Search

June 23, 2025 6:33 pm

R.O.NO.-13250/14

Advertisement Carousel

R.O.NO.-13250/13

R.O.NO.-13250/13

गृह प्रवेश की पूजा के बाद सो रहे थे स्वजन, चोरों ने सोने के जेवर और मोबाइल उड़ाएसीसीटीवी व त्रिनयन एप की मदद से उतई पुलिस ने दिखाई सक्रियता

दुर्ग। गृहप्रवेश की पूजा और भोजन के बाद घर पर सो रहे थे। इधर चोरों ने घर में घुसकर सोने के जेवर और मोबाइल पार कर दिया। चोरी हुए लाखों के जेवर व मोबाइल मामले में उतई पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के भीतर पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। चोरों के कब्जे से सोने के गहने व मोबाइल जब्त कर लिए गए हैं। पुलिस ने आरोपियों को नेवई से दबिश देकर पकड़ा।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार उमरपोटी निवासी शशिकुमार उपाध्याय ने सात जून को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि छह जून की रात गृहप्रवेश कार्यक्रम के बाद परिवारजन देर रात सो गए थे। सुबह चार बजे प्रार्थी के भांजे ने देखा कि मुख्य दरवाजा खुला है। जांच करने पर घर से सोने का हार और तीन मोबाइल गायब मिले। शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। चोरी की घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने विशेष टीम गठित की। घटनास्थल के साथ-साथ उमरपोटी और नेवई क्षेत्र में लगे लगभग 200 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई। त्रिनयन एप की सहायता से संदिग्धों की पहचान कर उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। आरोपियों में अमित पांडे (28), गौरव यादव उर्फ आसू (19), सुमीत पाल (27), सलमान कुरैशी (19) व एक नाबालिग शामिल है। सभी आरोपी स्टेशन मरोदा व रेवाडीह क्षेत्र के निवासी हैं। पूछताछ में उन्होंने चोरी की वारदात कबूल करते हुए बताया कि वे जेवर और मोबाइल बेचने के लिए ग्राहक की तलाश में थे। पुलिस ने आरोपियों के पास से दो लाख रुपये कीमत का सोने का हार और करीब 3.17 लाख रुपये के तीन मोबाइल बरामद किए हैं।
इस सफलता में डीएसपी विपिन रंगारी, एएसआई नेमन सिंह साहू, प्रआर महेश देवांगन, आरक्षक दुष्यंत लहरे, राजीव दुबे, छगन साहू, एसीसीयू प्रभारी नरेन्द्र सिंह राजपूत व उनकी टीम की अहम भूमिका रही। पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS