Explore

Search

September 13, 2025 8:34 am

R.O. N0.17

Advertisement Carousel

ड्रंक एंड ड्राइव: वीकेंड पर 29 वाहन चालकों पर कार्रवाई, लाइसेंस होगा निलंबित

रायपुर। नशे की हालत में वाहन चलाने वालों पर रायपुर पुलिस का शिकंजा लगातार कसता जा रहा है। शनिवार और रविवार की रात विशेष जांच अभियान में पुलिस ने नशे की हालत में वाहन चला रहे 29 लोगों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की। इन सभी चालकों के लाइसेंस निलंबन की कार्रवाई भी की जा रही है।
एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देश पर पुलिस की ओर से श्रीराम मंदिर के सामने, फुंडहर चौक, एयरपोर्ट टर्निंग और अटल नगर नवा रायपुर में विशेष जांच अभियान चलाया गया।

एएसपी ट्रैफिक डॉ. प्रशांत शुक्ला के नेतृत्व में पुलिस की टीमें रात 11 बजे से दो बजे तक बैरिकेटिंग कर ड्रंक एंड ड्राइव करने वालों की जांच करती रहीं। पकड़े गए सभी चालकों पर मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 185 के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय भेजा गया। पिछले पांच महीनों में 732 शराबी वाहन चालकों पर कार्रवाई की गई है, जिन पर कोर्ट ने 10-10 हजार रुपये जुर्माना भी लगाया है। जिन 29 चालकों पर कार्रवाई की गई है, उनमें लक्ष्य साहू, मुकेश यादव, अंशुल, विपुल चंद्र, पुष्कल सिंह, विक्की डेंगवानी, मलयज अग्रवाल, सुनील कुमार, विदित शाह, अजय सिंह, रूपेश यादव, नयन सचदेव, सिमोन मसीह, आलोक यदु, शुभम साहू, विकास राव सहित अन्य शामिल हैं। पुलिस ने इन सभी के वाहन जब्त कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS