Explore

Search

June 23, 2025 6:51 pm

R.O.NO.-13250/14

Advertisement Carousel

R.O.NO.-13250/13

R.O.NO.-13250/13

विश्व पर्यावरण दिवस, एसएसपी रायपुर डॉ. लाल उमेद सिंह ने किया एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट गंज परिसर में वृक्षारोपण किया गया।

पुलिस अधिकारियों ने किया वृक्षारोपण, हरियाली का लिया संकल्प

रायपुर छत्तीसगढ़ ।विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर रायपुर पुलिस ने गंज स्थित एण्टी क्राइम एवं साइबर यूनिट कार्यालय परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इस अवसर पर पुलिस उप महानिरीक्षक एवं एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह ने पौधारोपण कर पर्यावरण को संरक्षित करने का संकल्प दिलाया और कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण अभियान चलाया जाए ताकि लोगों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया जा सके ।

आयोजित कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) डी.आर. पोर्ते, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राइम) संदीप मित्तल, उप पुलिस अधीक्षक (क्राइम) संजय सिंह, नगर पुलिस अधीक्षक (पुरानी बस्ती) राजेश देवांगन, एण्टी क्राइम एवं साइबर यूनिट प्रभारी निरीक्षक परेश कुमार पाण्डेय समेत यूनिट के अन्य अधिकारी-कर्मचारी भी मौजूद रहे। इस दौरान परिसर में विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाए गए और पर्यावरण संतुलन बनाए रखने का संकल्प लिया गया ।

एसएसपी रायपुर डॉ. सिंह ने इस अवसर पर कहा कि पर्यावरण की रक्षा हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। वृक्षारोपण न केवल हरियाली बढ़ाता है, बल्कि भावी पीढ़ियों के लिए एक स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण भी सुनिश्चित करता है।इस अवसर पर उन्होंने विभाग के अधिकारियों एवं आमजन से भी अधिक से अधिक पेड़ लगाने और उनकी देखभाल करने की अपील की। एसएसपी का यह पहल पर्यावरण के प्रति उसकी प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS