Explore

Search

January 25, 2026 10:11 pm

महज़ कुछ घंटों में ही रायपुर पुलिस ने 8 लाख 75 हज़ार की लूट के दो आरोपियों को धर दबोचा,ड्राइवर ही निकला मास्टर माइंड


रायपुर। गुढ़ियारी थाना क्षेत्र में 8.75 लाख रुपये नगद और ई-स्कूटी लूटने के मामले में पुलिस ने महज कुछ घंटों के भीतर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। लूट की यह वारदात तीन जून की रात नया तालाब क्षेत्र में हुई थी, जिसमें तनिष इंटरप्राइजेस के कर्मचारी से चाकू की नोंक पर रकम लूटी गई थी।


पुलिस से मिली जानकारी अनुसार तनिष इंटरपा्रजेस के कर्मचारी सूरज सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह कंपनी के कैश को लेकर अपने स्कूटी से मालिक के घर अन्ना चौक जा रहा था। इसी दौरान दो बदमाशों ने उसका पीछा कर नया तालाब के पास स्कूटी रोक दी और चाकू दिखाकर स्कूटी सहित नकदी लूटकर फरार हो गए। इस पर पुलिस ने लूट का मामला दर्ज कर बादमाशों की तलाश शुरू कर दी। एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देश पर गठित एसीसीयू और गुढ़ियारी पुलिस की टीम ने जांच तेज की। घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज खंगालने और कर्मचारियों से पूछताछ के बाद संदेह कंपनी के वाहन चालक हुलेश कुमार देवांगन पर गया। पूछताछ में वह बार-बार बयान बदल रहा था। सख्ती से पूछताछ करने पर उसने लूट की साजिश कबूल कर ली और अपने साथी रूपेश साहू का नाम बताया। आरोपियों ने बताया कि वे पहले से योजना बनाकर सूरज सिंह का पीछा कर रहे थे और नया तालाब के पास स्कूटी रोककर रकम लूट ली। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर लूट के रुपये, ई-स्कूटी, वारदात में प्रयुक्त मोटरसाइकिल, जुपिटर वाहन और चाकू जब्त किया है। गिरफ्तार आरोपियों में 45 वर्षीय हुलेश कुमार देवांगन निवासी अन्ना चौक और 26 वर्षीय रूपेश साहू निवासी मंगल बाजार, रायपुर स्थाई पता लेंजवारा, बेमेतरा शामिल हैं। कार्रवाई में गुढ़ियारी थाना प्रभारी निरीक्षक कृष्ण कुमार कुशवाहा और एंटी क्राइम यूनिट की टीम सहित कई अधिकारियों की अहम भूमिका रही।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS