Explore

Search

December 7, 2025 11:43 pm

अवैध प्रवासियों की जांच के लिए चलाया जा रहा विशेष अभियान, एक हजार से ज्यादा लोगों के लिए गए फिंगरप्रिंट

बलौदाबाजार-भाटापारा। जिले में अवैध एवं अनाधिकृत रूप से रहने वालों की पहचान और जांच के लिए पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है। एसपी भावना गुप्ता के निर्देश पर जिले के समस्त थाना-चौकी क्षेत्रों में गहन चेकिंग अभियान चलाया गया, जिसके तहत अब तक एक हजार 115 संदेहियों के फिंगरप्रिंट लिए जा चुके हैं।


एसपी भावना गुप्ता ने बताया कि अभियान के दौरान पुलिस टीमों ने इन व्यक्तियों से उनके स्थायी निवास, आजीविका के साधन और परिजनों के बारे में पूछताछ की। साथ ही उनसे मिले आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र व अन्य दस्तावेजों की जांच भी की जा रही है। इन दस्तावेजों के आधार पर उनके मूल निवास स्थानों की तस्दीक के लिए संबंधित जिलों को पत्राचार किया गया है। बांग्लादेशी एवं रोहिंग्या जैसे अवैध घुसपैठियों की पहचान कर उनके विरुद्ध कार्रवाई करना अभियान का मुख्य उद्देश्य है। इसी कड़ी में जिले के न्यू विस्टा, अंबुजा व न्यूवोको सीमेंट संयंत्रों, ग्राम रिसदा, सोनाडीह, रावन सहित अन्य क्षेत्रों में कार्यरत ठेका श्रमिकों की जांच की गई। उनके फिंगरप्रिंट लिए गए और दस्तावेजों की जांच की जा रही है। भाटापारा अनुविभाग के अल्ट्राटेक, श्री सीमेंट और रियल इस्पात संयंत्रों सहित दाल व पोहा मिलों में काम करने वाले श्रमिकों की भी जांच की गई। रेलवे स्टेशन क्षेत्र, कसडोल के राजादेवरी व बया वनांचल क्षेत्रों में स्थित फार्म हाउसों में कार्यरत श्रमिकों, गिरौदपुरी मंदिर क्षेत्र में ठेला व खोमचा लगाने वालों से भी पूछताछ कर दस्तावेज लिए गए हैं। अभियान के अंतर्गत फुटपाथ, सड़क किनारे दुकान लगाने वालों, नेशनल हाईवे के पास के दुकानदारों तक की जांच की गई। पुलिस टीमों ने इन्हें संदेही मानते हुए पूरी प्रक्रिया के तहत दस्तावेज लेकर उनके फिंगरप्रिंट लिए। अब तक की जांच में किसी भी व्यक्ति के अवैध प्रवासी होने की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन पुलिस का यह विशेष अभियान आगे भी जारी रहेगा।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS