बिलासपुर।कलेक्टर आईएएस संजय अग्रवाल के निर्देश पर खनिज विभाग द्वारा खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भण्डारण के विरुद्ध निरंतर कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में 03 जून को खनिज विभाग की टीम ने जिले के रतनपुर, लखराम, अकलतरी, सरवनदेवरी, गढ़वट तथा चोरहादेवरी क्षेत्रों में खनिज अमला निरीक्षण किया ।




इसी दौरान चोरहादेवरी, गढ़वट एवं सरवनदेवरी क्षेत्रों में खारंग नदी से रेत का अवैध उत्खनन कर परिवहन करते हुए 06 ट्रैक्टर और ईंटों का अवैध परिवहन करते हुए 01 ट्रैक्टर सहित कुल 07 वाहनों को जब्त किया गया।



खनिज विभाग ने खनिज अधिनियम के तहत जब्त वाहनों को सुरक्षा की से रतनपुर थाना को सुपुर्द किया है , कलेक्टर के निर्देश पर खनिज विभाग द्वारा अवैध खनन, परिवहन एवं भण्डारण के विरुद्ध कार्रवाई आगे जारी रहेगी । खनिज विभाग के एएमओ रमाकांत सोनी ने स्पष्ट किया कि ऐसे मामलों में कड़ी कार्यवाही की जाएगी ताकि खनिज संपदा का संरक्षण सुनिश्चित किया जा सके।उन्होंने आम जनता से अपील करते हुए कहा कि अवैध खनन की जानकारी सीधे विभाग को दें ताकि अवैध उत्खनन पर अंकुश लगाया जा सके ।


प्रधान संपादक