जनदर्शन में 100 से अधिक आवेदन आए, जिनमें से बड़ी संख्या में मामलों का निपटारा मौके पर ही




साफ़ शब्दों अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनता की समस्याओं के निराकरण में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दास्त नहीं



छत्तीसगढ़ ।बिलासपुर जिले के कलेक्टर आईएएस संजय अग्रवाल ने साप्ताहिक जनदर्शन में आमजन की समस्याओं दुख पीड़ा से अवगत हुए और कई मामलों में मौके पर ही निराकरण करने अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

इस बार जनदर्शन में 100 से अधिक आवेदन आए, जिनमें से बड़ी संख्या में मामलों का तत्काल निपटारा मौके पर ही किया गया। कलेक्टर ने साफ़ शब्दों अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनता की समस्याओं के निराकरण में किसी प्रकार की लापरवाही कोई न बरती जाए इस बात का विशेष ध्यान रखें ।
रानीपारा स्कूल मैदान में जलभराव की समस्या

बिलासपुर के रतनपुर नगर पालिक परिषद वार्ड क्रमांक 05 के पार्षद ने शासकीय प्राथमिक शाला रानीपारा के स्कूल मैदान में समतलीकरण और भराई का मामला उठाया। उन्होंने बताया कि कि गड्ढों में पानी भरने से स्कूल गेट के सामने 2-3 फीट पानी खड़ा हो जाता है, जिससे स्कूली बच्चों को आने जाने में काफी परेशानी होती है। इस पर कलेक्टर ने सीएमओ रतनपुर को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए।
सिरगिट्टी में 3000 परिवारों की आवाजाही पर संकट
सिरगिट्टी क्षेत्र के नागरिकों ने रेलवे द्वारा बनाए गए बाउंड्री वॉल के कारण बंद हुए रास्ते को फिर से चालू कराने की मांग की। लोगों का कहना था कि यही एकमात्र रास्ता था जिससे 3000 से अधिक परिवार और स्कूली बच्चे आवाजाही करते थे। मामले को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर ने एसडीएम बिलासपुर को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए।
निजी भूमि पर अवैध प्लॉटिंग की भी शिकायत
बिलासपुर कोटा ब्लॉक के ग्राम आमागोहन निवासी राजेन्द्र गुप्ता ने अपनी निजी भूमि को शासकीय घोषित कर अवैध प्लॉटिंग किए जाने की शिकायत की जिसको गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर ने मामले की जांच कर उचित कदम उठाने के निर्देश कोटा के एसडीएम को दिए।
सिद्धी विनायक फेस 2 में मूलभूत सुविधाओं की कमी की शिकायत

नगर निगम वार्ड क्रमांक 04 सिद्धी विनायक फेस 2 के निवासियों ने मोहल्ले में पानी, नाली और बिजली जैसी बुनियादी सुविधाओं की कमी का मुद्दा उठाया। जिस पर कलेक्टर संजय अग्रवाल ने आवेदन को नगर निगम कमिश्नर को सौंपते हुए जल्द से जल्द समाधान निकालने को कहा।
अरपा नदी किनारे वृक्षारोपण और सिटी बस की मांग उठी
जूनी लाईन निवासी कुंज बिहारी सोन्थलिया ने अरपा नदी के दोनों किनारों पर वृक्षारोपण और पुराना बस स्टैंड व तेलीपारा से सिटी बस सेवा शुरू करने की मांग की। कलेक्टर ने इस विषय में नगर निगम कमिश्नर को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए।
खेल को बढ़ावा देने की पहल

बिलासपुर सरकंडा नूतन चौक निवासी राजेश ने ताइक्वांडो खेल के नियमित प्रशिक्षण के लिए राजा रघुराज सिंह स्टेडियम के इंडोर हॉल की अनुमति मांगी। कलेक्टर ने इस आवेदन को भी नगर निगम कमिश्नर को सौंपा और शीघ्र निराकरण करने को कहा।
जनदर्शन में कलेक्टर आईएएस संजय अग्रवाल के रूख से अधिकारी एक बात तो समझ गए हैं कि जनता की समस्याएं ही उनकी सर्वोच प्राथमिकता में हैं और इसका निराकरण और समाधान ही सबसे बड़ी जिम्मेदारी है,इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दास्त नहीं होगी ।

प्रधान संपादक