बिलासपुर। सरकंडा थाना क्षेत्र के चांटीडीह में एक शिक्षक से मोबाइल और सोने की चेन की झपटमारी का मामला सामने आया है। घटना शुक्रवार रात करीब 11:45 बजे की है, जब शिक्षक राममूर्ति साहू अपने ससुराल चिंगराजपारा से घर लौट रहे थे। रास्ते में शनिचरी शराब भट्ठी के पास नया बैराज के सामने चांटीडीह मोड़ के पास मोबाइल से बात करते वक्त दो अज्ञात युवक पहुंचे और उनके हाथ से मोबाइल और गले से सोने की चेन झपट कर भाग निकले।





चांटीडीह में रहने वाले राममूर्ति साहू निजी स्कूल में शिक्षक हैं। उन्होंने बताया कि उनके पास ओप्पो कंपनी का मोबाइल और गले में सोने की चेन थी। दोनों आरोपियों ने झपटमारी कर करीब 90 हजार रुपए का सामान छीन लिया और बैराज की ओर भाग निकले। घटना के बाद शिक्षक ने इसकी जानकारी अपने भाई श्याममूर्ति साहू को दी और खुद भी आरोपियों की तलाश में जुट गए। आरोपियों की जानकारी नहीं मिलने पर सोमवार की देर रात वे थाने पहुंचे। उन्होंने इस पूरे मामले की शिकायत सरकंडा थाने में की। इस पर सरकंडा पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए इलाके में जांच शुरू की और कुछ ही घंटों में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपी से मोबाइल और सोने की चेन जब्त कर ली गई है। वहीं, दूसरा आरोपी अब भी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है। सरकंडा थाना प्रभारी निलेश पांडेय ने बताया कि मामले में जुर्म दर्ज कर ली गई है और फरार आरोपी की पहचान कर उसकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।




प्रधान संपादक