बिलासपुर। रतनपुर थाना क्षेत्र में रविवार की देर रात तेज रफ्तार माजदा वाहन सड़क से उतरकर पेड़ से जा टकराया। यह हादसा रतनपुर रोड में मवेशी बाजार के सामने हुआ, जहां माजदा का संतुलन बिगड़ गया और वह सीधा सड़क किनारे पेड़ से भिड़ गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि माजदा का अगला हिस्सा बुरी तरह पिचक गया और उसमें बैठे दो लोग केबीन में फंस गए।

जानकारी के मुताबिक, माजदा वाहन का ड्राइवर शाहिद आटा लेकर कटनी से रायपुर जा रहा था। वाहन में उसके साथ कंडक्टर भी मौजूद था। रास्ते में लक्ष्मण नामक युवक ने उनसे लिफ्ट मांगी, जिसे बैठाकर वे रतनपुर के मवेशी बाजार के पास पहुंचे थे। उसी दौरान तेज रफ्तार में वाहन अचानक अनियंत्रित हो गया और सड़क से उतरकर पेड़ से टकरा गया। हादसे के बाद ड्राइवर किसी तरह खुद को बचाते हुए बाहर निकल आया, लेकिन केबीन पिचक जाने से कंडक्टर और लिफ्ट लेकर सवार हुआ युवक लक्ष्मण अंदर ही फंसे रह गए। हादसे की सूचना तत्काल पुलिस को दी गई। रतनपुर थाना प्रभारी नरेश चौहान के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और स्थिति की गंभीरता को देखते हुए गैस कटर मंगवाया गया। कड़ी मशक्कत के बाद केबीन को काटकर दोनों घायलों को बाहर निकाला गया। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया है। पुलिस ने माजदा को सड़क से हटवाकर यातायात सामान्य कराया। हादसे की जांच की जा रही है। प्रारंभिक रूप से वाहन की तेज रफ्तार और चालक का नियंत्रण खोना दुर्घटना का कारण माना जा रहा है।
प्रधान संपादक





