बिलासपुर। सीपत विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक अरुण तिवारी द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सेना के ऑपरेशन सिंदूर को लेकर फेसबुक पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी अब विवाद का कारण बन गई है। इस पोस्ट को लेकर एक युवक ने सिविल लाइन थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

सिविल लाइन थाना क्षेत्र के पन्ना नगर निवासी रंजीत सिंह यादव (35) ने पूर्व विधायक अरुण तिवारी के खिलाफ शिकायत की है। युवक का आरोप है कि अरुण तिवारी ने अपने फेसबुक अकाउंट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सेना की कार्रवाई ऑपरेशन सिंदूर को लेकर अशोभनीय भाषा का प्रयोग किया। इस पोस्ट को प्रवीण भट्टाचार्य नामक व्यक्ति ने अपनी फेसबुक वॉल पर शेयर करते हुए उसमें प्रयुक्त भाषा को आपत्तिजनक बताया और देश के प्रधानमंत्री के सम्मान के खिलाफ बताया। शिकायतकर्ता रंजीत सिंह ने आरोप लगाया कि तिवारी ने पोस्ट में प्रधानमंत्री की पत्नी के खिलाफ भी अमर्यादित टिप्पणी की है, जो न सिर्फ व्यक्तिगत सम्मान के खिलाफ है, बल्कि पूरे देश को शर्मसार करने वाली है। उसने कहा कि सेना और प्रधानमंत्री जैसे संवेदनशील विषयों पर इस तरह की टिप्पणियां समाज में विद्वेष फैलाने वाली हैं। युवक की शिकायत पर सिविल लाइन पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 296 और 352 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

प्रधान संपादक
