भिलाई। क्षेत्र में हुई दो अलग-अलग चोरी की घटनाओं का खुलासा करते हुए जामुल पुलिस ने चार विधि से संघर्षरत बालकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनकी निशानदेही पर चोरी गए करीब 37 हजार रुपये की संपत्ति बरामद की है, जिसमें एक एक्टिवा, हार्डवेयर सामान, लोहे का कमानी पट्टा व अन्य सामान शामिल है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हाउसिंग बोर्ड भिलाई निवासी प्रकाश कुमार ने 19 मई की रात अपने मकान से एक्टिवा स्कूटर व हार्डवेयर सामान चोरी होने की रिपोर्ट जामुल थाने में दर्ज कराई थी। दूसरी शिकायत मोरध्वज देशमुख निवासी खुरसुल बोरई ने एक जून को दर्ज कराई, जिसमें उन्होंने आम्रपाली वनांचल सिटी के पास स्थित एक कार्यालय के सामने से लोहे की प्लेट, एक खाली पेटी और ट्रक का कमानी पट्टा चोरी होने की बात कही।
दोनों मामलों को गंभीरता से लेते हुए जामुल पुलिस ने घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले और संदेहियों की पहचान कर उन्हें घेराबंदी कर पकड़ा। पूछताछ में सभी बालकों ने चोरी की वारदात कबूल की, जिसके बाद उनके कब्जे से चोरी गई संपत्ति बरामद की गई। चारों के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई करते हुए उन्हें किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया गया। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश मिश्रा के नेतृत्व में उप निरीक्षक महफूज खान, केसेन्द्र चौहान, आरक्षक चेतमान गुरूंग, रत्नेश शुक्ला, चंद्रभान यादव, रूपनारायण बाजपेयी और चंदन सिंह की अहम भूमिका रही।

प्रधान संपादक

