Explore

Search

July 20, 2025 6:05 pm

Advertisement Carousel

दुर्ग पुलिस ने किया सट्टा नेटवर्क का भंडाफोड़: खाईवाल समेत 12 आरोपी गिरफ्तार

दुर्ग। वैशाली नगर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने सट्टा कारोबार से जुड़े मुख्य खाईवाल नितीश कुमार समेत 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह गिरोह बिहार से संचालित हो रहा था और दुर्ग-भिलाई के लोगों के बैंक खाते खरीदकर म्यूल अकाउंट के रूप में उपयोग कर रहा था। आरोपियों से लाखों रुपये की संपत्ति जब्त की गई है।


केनरा बैंक वैशाली नगर शाखा के मैनेजर परमाल सिंह सिंगोदिया की रिपोर्ट पर पुलिस ने जांच शुरू की। रिपोर्ट में बताया गया कि बैंक के 111 खातों में साइबर फ्रॉड और अन्य प्रकार की धोखाधड़ी की राशि जमा हुई है, जिस पर 22 लाख से ज्यादा की होल्ड राशि है।

दुर्ग पुलिस की जांच में यह भी सामने आया कि आरोपियों ने षड्यंत्रपूर्वक अवैध धन अर्जित कर खाता धारकों को इसके लिए इस्तेमाल किया। जांच के दौरान पता चला कि बिहार निवासी नितीश कुमार ने दुर्ग-भिलाई के 20 हजार रुपए में बैंक खाते खरीदकर सट्टा कारोबार में लगाया था। बैंक खातों के जरिए डीटीडीसी कोरियर से राशि का लेनदेन किया जाता था। पहले ही महिला आरोपी उमा शर्मा को गिरफ्तार किया जा चुका है, जो ब्यूटी पार्लर संचालित करती थी और उसके खाते में एक महीने में करीब पांच करोड़ रुपये ट्रांसफर हुए थे।

पुलिस ने आरोपी नितीश कुमार को देहरादून से ट्रांजिट रिमांड पर गिरफ्तार किया। उसके पास से महिंद्रा थार गाड़ी, तीन लैपटॉप, तीन मोबाइल, नौ एटीएम कार्ड, आठ पासबुक, दो चेकबुक बरामद किए गए। पूछताछ में नितीश ने बताया कि वह लोटस, बप्पा, रामजानो और गोविंदा पैनल का इस्तेमाल कर सट्टा खाईवाली करता था और टीम के अन्य सदस्य 22 प्रतिशत के लाभ पर काम करते थे।

गिरफ्तार आरोपियों में नितीश कुमार (बिहार), ओमप्रकाश केशवानी (वैशाली नगर), पी. जय कुमार, नीतेश प्रताप सिंह, मनमीत सिंह, बी. मोहन, गोपाल निर्मलकर, सचिन खोबरागड़े, गगनदीप सिंह, बी. कार्तिक, सूरज कुमार कुशे और भीखम साहू शामिल हैं। फिलहाल अन्य खाताधारकों और आरोपियों की तलाश जारी है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS