Explore

Search

December 7, 2025 11:26 pm

एसएसपी जशपुर ने पुलिस टीम के साथ रात भर की कोम्बिंग गश्त, 13 वारंटियों की हुई गिरफ्तारी


जशपुर। जिले में अपराध पर नियंत्रण और कानून व्यवस्था को सख्त बनाने के उद्देश्य से जशपुर पुलिस ने बीती रात जिलेभर में कोम्बिंग गश्त अभियान चलाया। एसएसपी शशि मोहन सिंह के नेतृत्व में एवं एएसपी अनिल कुमार सोनी के दिशा-निर्देश पर 15 थानों व आठ चौकियों की पुलिस टीमों ने रातभर जिले के गुंडे-बदमाशों के ठिकानों पर दबिश दी।
जशपुर पुलिस के इस अभियान में 100 से अधिक पुलिस अधिकारी-कर्मचारी शामिल रहे। गश्त के दौरान 50 से अधिक निगरानी बदमाशों व असामाजिक तत्वों की चेकिंग की गई। वहीं, तीन गिरफ्तारी वारंट व 10 स्थायी वारंटियों को गिरफ्तार किया गया।

एसएसपी शशि मोहन सिंह ने बताया कि यह अभियान बदमाशों में कानून का भय बनाए रखने और भविष्य में किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधियों पर रोक लगाने के उद्देश्य से चलाया गया। उन्होंने कहा कि जिन बदमाशों की चेकिंग की गई, उन्हें सख्त चेतावनी दी गई है कि वे किसी भी तरह की अवैधानिक गतिविधियों में शामिल न हों, अन्यथा उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस की टीमों ने गश्त के दौरान संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों की भी तलाशी ली। एसएसपी ने बताया कि आने वाले दिनों में ऐसे अभियान और भी प्रभावशाली ढंग से चलाए जाएंगे ताकि जिले में शांति और सुरक्षा बनी रहे।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS