Explore

Search

July 27, 2025 2:50 pm

नाबालिग बालिका का अपहरण कर बलात्कार करने वाला आरोपी 11 घण्टे में गिरफ्तार

बलरामपुर का रहने वाला है आरोपी,सिटी कोतवाली मनेन्द्रगढ़ पुलिस की कार्यवाही

एमसीबी ।सवाददाता प्रशांत तिवारी । जिले के मनेन्द्रगढ़ सिटी कोतवाली थाना अंर्तगत नाबालिग बालिका का अपहरण कर उसके साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज होने के महज 11 घंटों की भीतर गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी 1 जून 2025 को थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया था की इसकी बच्ची कक्षा पहली में पढ़ती है। 01 जून 2025 की शाम लगभग 6 बजे घर के पास कुछ दूरी पर रखे रेत पर अपनी बहन के साथ खेल रही थी। इसी दौरान कोई अज्ञात व्यक्ति इसकी बच्ची को समोसा खिलाउगा कहकर बहला फुसलाकर पीठ पर बैठा कर अपहरण कर ले गया है।


पीड़ित की रिपोर्ट पर सिटी कोतवाली मनेन्द्रगढ़ में अपराध क्रमांक 93 / 2025 धारा 137 ( 2 ) भा.न्या.सं. पंजीबद्ध किया गया। घटना की गंभीरता को देखते हुए तत्काल इसकी सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई जिसके बाद पुलिस आईजी रेंज दीपक झा एसपी एमसीबी चन्द्रमोहन सिंह के निर्देश एसडीओपी ए. टोप्पो मनेन्द्रगढ के मार्गदर्शन और थाना प्रभारी के नेतृत्व में विशेष अलग-अलग टीम का गठन किया गया। सउनि मनीष तिवारी की टीम के द्वारा विशेष रूप से उल्लेखनीय कार्य करते हुये 11 घण्टे में अपहृत बालिका को ग्राम सिकटापारा झाडी जंगल परसा पेड़ के पास से आरोपी जनक राजा उर्फ गदे पिता सुखु चेरवा उम्र 40 वर्ष निवासी सिन्चोरा स्कूलपारा प्रतापपुर रोड़ थाना राजपुर जिला बलरामपुर (छ.ग.) के कब्जे से बरामद कर लिया गया। पुछताछ करने पर आरोपी ने अपहृत बालिका के साथ दुष्कर्म करने की बात स्वीकार कर लिया जिसके बाद आरोपी के विरूद्ध प्रकरण में धारा 65 (2) , 87 भा. न्या.सं. व पॉस्को एक्ट की धारा 4 जोड़ी गई है। विवेचना के बाद आरोपी के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने पर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में भेज दिया गया है।
सम्पूर्ण कार्यवाही में मनेन्द्रगढ़ सिटी कोतवाली थाना प्रभारी सुनील तिवारी, सउनि मनीष तिवारी, अभिषेक पाण्डेय, गुरू प्रसाद यादव, प्रधान आरक्षक राजकुमार सेन, रमेश मौर्य, रवि शर्मा, राकेश शर्मा, हितेश्वर राजवाडे, कैलाश यादव, आरक्षक रोशन राव, उत्तरा कश्यप, ज्ञानेश्वर राजवाडे, प्रदीप लकड़ा गोविन्द साहू, दुबेन्द्र यादव विनोद टोप्पो, विजय यादव, सहदेव सिंह, शमी खुरसेल, महिला आरक्षक उषा राजवाडे, शांति बेक, सैनिक विनित सोनी, साईबर सेल से आरक्षक जितेन्द्र ठाकुर, राकेश तिवारी एवं थाना झगराखाण्ड से सउनि अशोक सिंह, गोपाल दत्त, प्रधान आरक्षक संतोष सिंह आरक्षक राजीव रंजन तिवारी, शैलेन्द्र सिंह, सतीष यादव, जितेन्द्र कुमार, सैनिक भूपेन्द्र सिंह की सराहनीय योगदान रहा।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS