Explore

Search

October 23, 2025 1:44 pm

SECR की खिलाड़ी पूजा ने 800 मीटर दौड़ में कांस्य पदक जीतकर भारत को एक और गौरव का क्षण प्रदान किया

बिलासपुर ।दक्षिण कोरिया के गुमी में चल रही 26वीं एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की प्रतिभाशाली एथलीट पूजा ने एक और शानदार प्रदर्शन करते हुए महिलाओं की 800 मीटर दौड़ में कांस्य पदक जीतकर देश और रेलवे का नाम रोशन किया है ।

पूजा ने इससे पहले चैंपियनशिप में 1500 मीटर स्पर्धा में रजत पदक जीतकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया था। इस तरह उन्होंने इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में दो पदक हासिल कर इतिहास रच दिया है।

बिलासपुर रेल मंडल में टिकट कलेक्टर सह वाणिज्य लिपिक के पद पर कार्यरत पूजा का यह प्रदर्शन उनकी कड़ी मेहनत, उत्कृष्ट फिटनेस और प्रतिबद्धता का परिणाम माना जा रहा है।

जीएम ने दी बधाई

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक तरुण प्रकाश ने पूजा को इस दोहरी उपलब्धि के लिए बधाई दी तथा भविष्य में और भी उच्च स्तर पर प्रदर्शन करते हुए भारत और दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे का नाम रोशन करने की शुभकामनाएँ दीं।


रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS