मनेंद्रगढ़, छत्तीसगढ़ ।संवाददाता प्रशांत तिवारी ।भगवान हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर 12 अप्रैल से आरंभ की गई नि:शुल्क शरबत वितरण सेवा का समापन शुक्रवार को सफलता के साथ हुआ। यह सेवा अभियान अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच, मनेंद्रगढ़ शाखा द्वारा भीषण गर्मी में राहगीरों, मजदूरों, वृद्धजनों एवं जरूरतमंदों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से प्रारंभ किया गया था।
मंच द्वारा प्रतिदिन शहर के प्रमुख चौराहों, बस स्टैंड, बाजार क्षेत्र सहित वृद्धाश्रमों में शीतल एवं पौष्टिक शरबत का वितरण किया गया। इस सेवा के अंतर्गत रोजाना 700 से अधिक लोगों को लाभ मिला। आयोजन को सफल बनाने में मंच के स्वयंसेवकों की सक्रिय भागीदारी और मनेंद्रगढ़वासियों के आर्थिक एवं आत्मीय सहयोग की अहम भूमिका रही।
मंच के अध्यक्ष मनीष गोयल ने कहा, “हर मोर्चे पर समाज के साथ खड़े रहना ही मारवाड़ी संस्कृति की विशेषता रही है। यह सेवा भावना मंच की आत्मा है, और भविष्य में भी हम जनकल्याण के कार्यों में इसी निष्ठा के साथ सक्रिय रहेंगे।”
उन्होंने कहा कि कोविड काल में भी मारवाड़ी समाज द्वारा दिया गया योगदान अविस्मरणीय रहा है और यह सेवा उसी परंपरा की एक कड़ी है।
शरबत वितरण सेवा की चर्चा न केवल स्थानीय स्तर पर, बल्कि सोशल मीडिया के माध्यम से अन्य शहरों में भी हुई, जिससे इस पहल को व्यापक सराहना प्राप्त हुई है।
कार्यक्रम में मंच के सदस्यों के अतिरिक्त मंत्री जायसवाल, सरजू यादव एवं धर्मेंद्र पटवा भी उपस्थित रहे। मंच ने जनसहयोग के लिए मनेंद्रगढ़वासियों का आभार व्यक्त किया और भविष्य में और अधिक जनसेवा अभियानों की घोषणा की।

प्रधान संपादक




