Explore

Search

July 22, 2025 6:34 am

अवैध प्रवासियों की किराएदारों से संबंधित जानकारी पुलिस को नहीं उपलब्ध नहीं कराने पर, तीन मकान मालिकों के विरुद्ध की गई वैधानिक कार्यवाही

एसएसपी ने कहा मकान मालिकों को किराएदारों की जानकारी थाने में देना अत्यंत जरूरी, अन्यथा की जावेगी मकान मालिकों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही

जशपुर। जिले में कानून-व्यवस्था को बनाएं रखने और अपराधों की रोकथाम के लिए जशपुर पुलिस द्वारा अवैध प्रवासियों व संदिग्ध किरायेदारों के विरुद्ध सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है। एसएसपी शशि मोहन सिंह के निर्देश पर 31 मई को यह अभियान पत्थलगांव टाउन के महादेव टिकरा, बिलाई टांगर और शिशु मंदिर के पीछे की बस्तियों में चलाया गया।

इस विशेष अभियान के तहत 49 बाहरी व्यक्तियों की पहचान कर उनके दस्तावेजों की जांच की गई। ये सभी लोग पश्चिम बंगाल, बिहार, उत्तर प्रदेश और झारखंड जैसे राज्यों से आकर पत्थलगांव में किराए के मकानों में रह रहे थे। इनका कार्य क्षेत्र मुख्यतः फेरी लगाना और ठेका मजदूरी है। पुलिस द्वारा इन सभी व्यक्तियों के आधार कार्ड, राशन कार्ड जैसे पहचान पत्रों की जांच की गई और फिंगर प्रिंट लेकर उनका डेटाबेस तैयार किया जा रहा है।

अभियान का उद्देश्य फर्जी दस्तावेजों के आधार पर रह रहे संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान कर उन्हें चिन्हित करना है, ताकि वे किसी भी प्रकार से कानून व्यवस्था को प्रभावित न कर सकें। पुलिस ने साफ किया है कि इस तरह के अभियान आगे भी जारी रहेंगे और जिन मकान मालिकों ने अपने किरायेदारों की जानकारी पुलिस थाने में नहीं दी है, उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

इस संबंध में एसएसपी शशि मोहन सिंह ने कहा है कि मकान मालिकों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि किसी भी नए किरायेदार को रखने से पहले उनकी समस्त जानकारी और पहचान संबंधी दस्तावेज पुलिस द्वारा निर्धारित फॉर्म में भरकर संबंधित थाना में अनिवार्य रूप से जमा करें। किरायेदारों का सत्यापन पुलिस द्वारा किया जाएगा और उन पर सतत निगरानी भी रखी जाएगी।

पुलिस ने चेतावनी दी है कि यदि कोई मकान मालिक किरायेदारों की जानकारी पुलिस को नहीं देता और बाद में किरायेदार किसी आपराधिक गतिविधि में संलिप्त पाया जाता है, तो उस मकान मालिक पर भी कड़ी वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

इस अभियान के दौरान तीन मकान मालिकों के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कानूनी कार्रवाई की गई है, जिन्होंने किरायेदारों की जानकारी थाने में नहीं दी थी। इनमें हरि पटेल, उम्र 45 वर्ष, निवासी महादेव टिकरा, पत्थलगांव, सकील मौलाना, उम्र 50 वर्ष, निवासी बिलाई टांगर, पत्थलगांव, कुमार मिस्त्री, उम्र 50 वर्ष, निवासी शिशु मंदिर के पीछे, पत्थलगांव शामिल रहे।

टीम में ये रहे शामिल

इस कार्रवाई में एसडीओपी पत्थलगांव धुर्वेश कुमार जायसवाल, डीएसपी भावेश समरथ, थाना प्रभारी निरीक्षक विनीत कुमार पांडे और पत्थलगांव थाना स्टाफ की सक्रिय भूमिका रही।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS