Explore

Search

June 18, 2025 11:27 am

R.O.NO.-13250/13

R.O.NO.-13250/13

शार्ट सर्किट से झुलसा इलेक्ट्रिशियन, ठेकेदार के खिलाफ जुर्म दर्ज

बिलासपुर। सरकंडा क्षेत्र की अंबा पार्क कॉलोनी में स्मार्ट मीटर लगाने के दौरान हुए हादसे में एक इलेक्ट्रिशियन झुलस गया। हादसे के बाद इलाज के लिए भर्ती कराए गए युवक को ठेकेदार अस्पताल में छोड़कर भाग निकला। यही नहीं, उसने इलाज के दौरान इलेक्ट्रिशियन और उसकी पत्नी से एक दस्तावेज पर जबरन हस्ताक्षर भी करवा लिया। अब पीड़ित की शिकायत पर सरकंडा पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


बहतराई निवासी रविशंकर साहू (28) पेशे से इलेक्ट्रिशियन हैं। उन्होंने बताया कि ब्लू शॉप कंपनी को स्मार्ट मीटर लगाने का ठेका मिला था। उन्हें सिंगल फेस मीटर के लिए 50 और थ्री फेस के लिए 100 रुपये प्रति मीटर भुगतान मिलता था। 11 दिसंबर 2024 को वे अंबा पार्क कॉलोनी में मीटर लगाने गए थे। इस दौरान शॉर्ट सर्किट से चिंगारी निकली और उनकी शर्ट में आग लग गई। साथ में काम कर रहे रामखिलावन वर्मा ने उनकी जलती शर्ट फाड़कर जान बचाई, लेकिन तब तक उनका पेट और सीना बुरी तरह झुलस चुका था। रामखिलावन और अमन साहू उन्हें सिम्स लेकर पहुंचे, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया। पांच दिन इलाज के बाद ठेकेदार उन्हें अस्पताल में छोड़कर भाग गया और आगे इलाज कराने से भी इनकार कर दिया। इलाज के दौरान ठेकेदार ने दबाव बनाकर रविशंकर और उनकी पत्नी से एक दस्तावेज पर हस्ताक्षर भी करवा लिया। रविशंकर के अनुसार उन्हें कोई सुरक्षा उपकरण या दस्ताने तक उपलब्ध नहीं कराए गए थे। घाव भरने में 15 दिन से अधिक समय लग गया और अब तक पूरी तरह ठीक नहीं हुए हैं। करीब दो महीने पहले ठेकेदार ऋषि गुप्ता, पंकज राठौर और अमन साहू उनके घर पहुंचकर दबाव बनाते हुए समझौता करने को कह रहे थे। रविशंकर ने सरकंडा थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई, जिस पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS