Explore

Search

January 26, 2026 6:44 am

बिना वीजा-पासपोर्ट के जशपुर में घूम रहा नाइजीरियन गिरफ्तार

जशपुर। सिटी कोतवाली पुलिस ने गुरुवार देर रात एक नाइजीरियन को बिना वीजा-पासपोर्ट के अवैध रूप से घूमते हुए पकड़ा है। पुलिस ने विदेशी नागरिक को हिरासत में लेकर विदेशियों विषयक अधिनियम 1946 की धारा 14 के तहत अपराध दर्ज किया है। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।
एसएसपी शशि मोहन सिंह ने बताया कि पुलिस को 29 मई की रात करीब आठ बजे मुखबिर से सूचना मिली थी कि नेशनल हाइवे-43 स्थित गम्हरिया के गर्ग उद्यान के पास एक काले रंग की स्कूटी में दो लोग संदिग्ध रूप से घूम रहे हैं, जिनमें से एक व्यक्ति अफ्रीकी मूल का लग रहा है। सूचना पर सिटी कोतवाली पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और दोनों को रोका। पूछताछ में स्कूटी चला रहे युवक ने अपना नाम राहुल खलखो (21 वर्ष), निवासी ग्राम कस्तूरा खूंटीटोली, थाना दुलदुला बताया। उसके साथ मौजूद व्यक्ति ने अपना नाम गैरी पिता इकवाबोर(46) निवासी इंडम्बो ऑफ साकपोड़ा रोड, बैनी सिटी, नाइजीरिया बताया। जब पुलिस ने गैरी से वीजा-पासपोर्ट और पहचान संबंधी दस्तावेज मांगे, तो वह कोई दस्तावेज पेश नहीं कर सका। इस पर पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर थाने लाया। पूछताछ में पता चला कि गैरी की एक महिला मित्र मुंबई में रहती है, जो उसकी रिश्तेदार भी है। उसी महिला मित्र ने गैरी को खूंटीटोली गांव घुमाने के लिए बुलाया था। दोनों सैर-सपाटे के लिए दुलदुला क्षेत्र के ग्राम खूंटीटोली आए हुए थे। पुलिस अब महिला मित्र की भूमिका की भी जांच कर रही है।

एसएसपी शशि मोहन सिंह ने बताया कि आरोपी के पास वैध दस्तावेज न होने पर उसे गिरफ्तार किया गया। उन्होंने आम नागरिकों से अपील की कि यदि कोई विदेशी नागरिक उनके संपर्क में आता है या उनके क्षेत्र में आता है, तो फॉर्म-सी भरकर तत्काल स्थानीय पुलिस को सूचित करें, ताकि आवश्यक सत्यापन हो सके। साथ ही एसएसपी ने यह भी कहा कि आरोपी जिस परिवार में ठहरा हुआ था, उसने भी इसकी जानकारी पुलिस को नहीं दी, जो गंभीर लापरवाही है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS