बिलासपुर। सकरी पुलिस ने पुड़िया में गांजा बेचने वाले एक ढोंगी और महिला को गिरफ्तार किया है। दोनों के कब्जे से कुल एक किलो 100 ग्राम गांजा बरामद हुआ है। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए उन्हें न्यायालय में पेश किया गया, जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया।

सकरी थाना प्रभारी प्रदीप आर्य ने बताया कि चोरभट्टी खुर्द गांव में गांजा बेचने की लगातार शिकायतें मिल रही थीं। शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए पुलिस टीम ने मंगलवार को गांव में दबिश दी। टीम ने कांति पांडेय (46) के घर पर छापा मारा। इसी दौरान एक वृद्ध व्यक्ति वहां से बाहर निकल रहा था, जिसे पुलिस ने रोककर पूछताछ की। पूछने पर वह हड़बड़ा गया और गोलमोल जवाब देने लगा। पुलिस ने संदेह के आधार पर उसकी तलाशी ली, तो उसके पास से एक किलो गांजा बरामद हुआ। पुलिस ने आरोपी की पहचान ईश्वर बरेठ (70) निवासी रेंगाबोड़, थाना कुंडा, जिला कबीरधाम के रूप में की। पूछताछ में उसने बताया कि वह कांति पांडेय से गांजा लेकर रेंगाबोड़ और आसपास के गांवों में पुड़िया बनाकर बेचता है। पुलिस ने मौके पर मौजूद महिला कांति पांडेय से भी पूछताछ की। पहले तो वह बातों को टालती रही, लेकिन जब पुलिस ने सख्ती दिखाई तो उसके पास से भी 100 ग्राम गांजा बरामद हुआ। कड़ाई से पूछताछ करने पर यह भी खुलासा हुआ कि कांति पांडेय बाहर से गांजा मंगवाकर ईश्वर बरेठ को देती थी, जिसे वह गांवों में पुड़िया-पुड़िया कर बेचता था। पुलिस ने दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की है। बुधवार को दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

प्रधान संपादक
