Explore

Search

July 23, 2025 2:43 am

जांजगीर चांपा पुलिस ने धोखाधड़ी के तीन आरोपियों को चंद घंटों में धर दबोचा

जांजगीर-चांपा।राजू शर्मा । वाशिंग पाउडर की खरीदी के नाम पर 80 हजार रुपये की धोखाधड़ी करने वाले महिला सहित तीन आरोपियों को पुलिस ने 72 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है। एसपी आईपीएस विजय पांडे के निर्देश पर साइबर टीम तथा थाना मुलमुला पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में की गई।

इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक आरोपियों ने किराना व्यवसायी गणेश प्रसाद अग्रवाल को धोखा देकर वाशिंग पाउडर का ऑर्डर लिया। आरोपियों ने खुद को होलसेल डीलर बताते हुए मोबाइल फोन के माध्यम से संपर्क कर 110 बोरी वाशिंग पाउडर मंगवाया जिसकी कीमत 80 हजार रुपये थी।

व्यापारी ने दिनांक 25.05.2025 को (407) से चालक जितेन्द्र बांधे के माध्यम से सामान भेजा। मुलमुला पहुंचने पर आरोपियों ने माल अपने साथ लाए पिकअप वाहन में लदवाकर चालक को नकद भुगतान का झांसा दिया और माल लेकर फरार हो गए।

घटना की रिपोर्ट पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने टेक्निकल इनपुट के आधार पर मुख्य आरोपी बिजेन्द्र घृतलहरे को हिरासत में लिया। पूछताछ में उसके दो अन्य साथियों चिंतन घृतलहरे और सपना कुर्रे के नाम सामने आए । पुलिस पूछताछ में तीनों आरोपियों ने अपना अपराध स्वीकार किया और माल को ग्राम कोसा, थाना मुलमुला स्थित मायका घर में छिपाकर रखने की जानकारी दी।जिस पर पुलिस ने चोरी का मोबाइल, एक स्कूटी, और पिकअप वाहन को बरामद कर लिया गया है। बरामद सामग्री की अनुमानित कीमत 6 लाख 40 हजार बताई गई है।

गिरफ्तार आरोपी

बिजेन्द्र घृतलहरे (उम्र 38 वर्ष), निवासी धुरवाकारी, थाना पचपेडी, जिला बिलासपुर चिंतन घृतलहरे (उम्र 44 वर्ष), निवासी हरदी, पोस्ट ओखर, थाना मस्तुरी, जिला बिलासपुर सपना कुर्रे (उम्र 29 वर्ष), निवासी पताईमोड़, थाना पचपेडी, जिला बिलासपुर

आरोपियों के विरुद्ध धारा 318(4), 317(2), 61(2) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

कार्यवाही में ये रहे शामिल

निरीक्षक सागर पाठक, प्रभारी साइबर सेल सहायक उप निरीक्षक विवेक सिंह प्रधान आरक्षक मनोज तिग्गा, सहबाज खान, गिरीश कश्यप, प्रदीप दुबे सउनि हेमलाल महिलांगे (थाना मुलमुला) प्रधान आरक्षक बलबीर सिंह, राजमणि द्विवेदी आरक्षक राजा जयप्रकाश रात्रे

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS