Explore

Search

July 23, 2025 2:40 am

एसएसपी ने दिया निर्देश,ठेका श्रमिकों का पुलिस वैरिफिकेशन अनिवार्य, ट्रेड यूनियनों के साथ हुई बैठक

अवैध अप्रवासियों की जानकारी देने जारी किए गए एसटीएफ के नंबर

भिलाई। एसएसपी विजय अग्रवाल ने बुधवार को पुलिस कंट्रोल रूम भिलाई इस्पात संयंत्र के ट्रेड यूनियन पदाधिकारियों की बैठक ली। बैठक में संयंत्र में कार्यरत ठेका श्रमिकों की जानकारी, गेट पास प्रक्रिया में पुलिस वैरिफिकेशन की अनिवार्यता और अवैध अप्रवासियों पर रोकथाम को लेकर चर्चा की गई।


एसएसपी विजय अग्रवाल ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि ठेका श्रमिकों के दस्तावेजों की जांच और उनका पुलिस वैरिफिकेशन आवश्यक है। इससे अवैध अप्रवासी श्रमिक के रूप में संयंत्र में प्रवेश करने वालों को रोका जा सकेगा। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि यदि किसी भी ठेका श्रमिक की गतिविधि संदिग्ध लगती है या वह अवैध अप्रवासी प्रतीत होता है, तो उसकी जानकारी तुरंत संबंधित थाना को दें। साथ ही, इस प्रकार के व्यक्तियों की सूचना देने के लिए एसटीएफ के नंबर जारी किए गए हैं।

सूचना देने वालों की पहचान गोपनीय रखी जाएगी। बैठक में इंटक, बीएमएस, सीटू, एचएमएस, इस्पात श्रमिक मंच, ऑफिसर्स एसोसिएशन समेत संयंत्र की अन्य यूनियनों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। यूनियन पदाधिकारियों ने संयंत्र के बोरिया गेट में पुलिस सहायता केंद्र स्थापित करने और टाउनशिप क्षेत्र में पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग रखी। इस पर एसएसपी ने आश्वस्त किया कि सभी सुझावों पर गंभीरता से विचार कर उचित कार्रवाई की जाएगी। एसएसपी ने यूनियन पदाधिकारियों से नियमित समन्वय बनाए रखने की अपील की और कहा कि संयंत्र की सुरक्षा सभी की प्राथमिकता है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS