Explore

Search

June 18, 2025 11:11 am

R.O.NO.-13250/13

R.O.NO.-13250/13

बलौदा एसपी के निर्देश पर ,कार चोरी कर आग लगाने वाले नाबालिग समेत ,चार आरोपी गिरफ्तार


बलौदाबाजार। सिमगा पुलिस ने आर्टिगा कार चोरी कर उसे जला देने के मामले में एक नाबालिग समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। घटना ग्राम किरवई की है। पीड़ित की रिपोर्ट पर थाना सिमगा में मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की गई थी।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, आरोपियों ने पूर्व में प्रार्थी के घर में काम किया था और उन्हें पता था कि कार की चाबी कहां रखी जाती है। घूमने जाने के लिए कार नहीं देने की पुरानी बात को लेकर नाराज होकर आरोपियों ने चोरी की साजिश रची। आरोपियों ने आरी ब्लेड से दरवाजे को काटकर घर में प्रवेश किया और कार की चाबी निकालकर आर्टिगा कार चोरी कर ली। बाद में कार को ग्राम बेमता स्थित शिवनाथ नदी के किनारे ले जाकर आग के हवाले कर दिया।

एसपी आईपीएस भावना गुप्ता के निर्देशन में सिमगा पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले और संदेहियों से पूछताछ की। जांच में ग्राम सरोरा (नयापारा) के तीन युवकों एवं एक अपचारी बालक की संलिप्तता सामने आई। आरोपियों ने पूछताछ में अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि वे बदला लेने की भावना से कार चोरी कर उसे जलाने की योजना बनाई थी।

पुलिस ने आरोपियों से एक माचिस, एक एप्पल मोबाइल फोन एवं चोरी में प्रयुक्त मोटरसाइकिल जब्त की है। सभी आरोपियों को 29 मई को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया जा रहा है।
गिरफ्तार आरोपियों में भूपेंद्र कुमार साहू (20), अमित निषाद (20), भोजराम निर्मलकर (19), तीनों निवासी ग्राम सरोरा थाना तिल्दा-नेवरा जिला रायपुर तथा एक नाबालिग शामिल है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS