रायपुर। डुमरतराई स्थित औषधि वाटिका के एक थोक दवा दुकान में हुई 27 लाख रुपये की चोरी का खुलासा रायपुर पुलिस ने कुछ ही घंटों में कर लिया। पुलिस ने इस सनसनीखेज वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी पूर्व कर्मचारी को सक्ती जिले के मलदा कला गांव से गिरफ्तार किया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, संजय आहूजा औषधि वाटिका में संजय एजेंसी नाम से मेडिकल दुकान संचालित करते हैं। 27 मई की रात वह दुकान बंद कर अपने तेलीबांधा स्थित घर चले गए थे। रात करीब 10.30 बजे उन्होंने देखा कि घर में कार की चाबी और दुकान की चाबी गायब है। शंका होने पर वे दुकान पहुंचे और ताला बदलकर वापस लौटे। अगले दिन जब उन्होंने दुकान खोली, तो कैश दराज टूटे हुए मिले और 27 लाख रुपये नकद गायब थे।
उन्होंने तत्काल इसकी शिकायत थाने में की। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह व आईजी अमरेश मिश्रा ने तत्काल टीम गठित कर आरोपी की पतासाजी के निर्देश दिए। माना थाना व एसीसीयू की संयुक्त टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण कर सीसीटीवी फुटेज खंगाले। इसमें युवक की पहचान विजय कश्यप(26) निवासी मलदा कला जिला सक्ती के रूप में हुई। आरोपी उसी दुकान में ड्राइवर था और पांच महीने पहले नौकरी छोड़ चुका था। जांच में पता चला कि विजय चोरी के बाद अपने गांव मलदा कला जिला सक्ती भाग गया था। रायपुर पुलिस ने जांजगीर-चांपा और सक्ती पुलिस से को इसकी जानकारी दी। तब जांजगीर पुलिस की टीम ने आरोपी के गांव के पास घेराबंदी कर आरोपी को धर दबोचा। पूछताछ में आरोपी ने पैसों की तंगी के चलते वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया। उसके पास से पूरी 27 लाख रुपये नकद और घटना में प्रयुक्त बाइक जब्त की गई।

प्रधान संपादक