Explore

Search

July 25, 2025 7:09 pm

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की खिलाड़ी पूजा ने एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप में रजत पदक जीतकर बढ़ाया देश का मान

बिलासपुर ।दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की एथलीट और बिलासपुर रेल मंडल में टिकट कलेक्टर सह वाणिज्य लिपिक के पद पर कार्यरत पूजा ने 26 वीं एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप में रजत पदक जीतकर देश का मान बढ़ाया है। यह प्रतियोगिता दक्षिण कोरिया के गुमी शहर में आयोजित की गई थी।

पूजा ने महिलाओं की 1500 मीटर दौड़ के फाइनल में 4:10.83 मिनट का समय निकालते हुए दूसरा स्थान प्राप्त किया। जबकि इस स्पर्धा में चीन की ली चुनहुई ने 4:10.58 मिनट में दौड़ पूरी कर स्वर्ण पदक जीता, जबकि जापान की टोमोका किमुरा को कांस्य पदक मिला।

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक तरुण प्रकाश ने पूजा को इस उपलब्धि पर बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि रेलवे अपने खिलाड़ियों को हर संभव सुविधा और सहयोग प्रदान करता है ताकि वे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन कर सकें।रेलवे के खेल विभाग में कार्यरत एथलेटिक्स कोच श्रीकांत पाढ़ी ने पूजा की सफलता को उनके निरंतर परिश्रम और समर्पण का परिणाम बताया।


रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS