Explore

Search

January 26, 2026 4:46 am

ओडिशा-छत्तीसगढ़-आंध्र ट्राई-जंक्शन पर वांटेड कुंजम हिडमा को सुरक्षा बलों ने किया गिरफ्तार, माओवादी अभियान को लगा करारा झटका

एके- 47 राइफल, 35 राउंड जिंदा कारतूस, 117 डेटोनेटर (इलेक्ट्रिक और नॉन-इलेक्ट्रिक), विस्फोटक पदार्थ, एक रेडियो सेट, चाकू और भारी मात्रा में माओवादी साहित्य जप्त

कोरापुट। ओडिशा, छत्तीसगढ़ और आंध्र प्रदेश के त्रि-संधि क्षेत्र में माओवादी गतिविधियों को बड़ा झटका लगा है। कोरापुट जिला पुलिस और DVF द्वारा चलाए गए संयुक्त नक्सल विरोधी अभियान में एक वांटेड माओवादी नेता कुंजम हिडमा उर्फ मोहन को गिरफ्तार कर लिया गया है।


हिडमा एसीएम (एरिया कमांड मेंबर) कैडर का सक्रिय सदस्य है और उसके सिर पर 4 लाख का इनाम घोषित है। वह कोरापुट और मलकानगिरी जिलों में कई माओवादी घटनाओं में शामिल रहा है। अभियान के दौरान सुरक्षा बलों को भारी मात्रा में हथियार और माओवादी सामग्री जब्त करने में सफलता मिली है।

बरामद वस्तुओं में एक एके-47 राइफल, 35 राउंड जिंदा कारतूस, 117 डेटोनेटर (इलेक्ट्रिक और नॉन-इलेक्ट्रिक), विस्फोटक पदार्थ, एक रेडियो सेट, चाकू और भारी मात्रा में माओवादी साहित्य शामिल है।


पुलिस अफसरों ने इसे माओवादी नेटवर्क के लिए एक बड़ा क्षति बताया है। अधिकारियों ने कहा कि क्षेत्र में शांति और विकास के प्रयासों को इससे बल मिलेगा। सुरक्षा बलों की यह कार्रवाई माओवाद प्रभावित क्षेत्रों में चल रहे अभियान की सफलता का प्रतीक है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS