Explore

Search

October 23, 2025 2:30 pm

आवासन एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री तोखन साहू ने कृषि राज्य मंत्री पंकज चौधरी से की शिष्टाचार भेंट

छत्तीसगढ़ । नई दिल्ली में कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने आवासन एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री तोखन साहू से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान “विकसित कृषि संकल्प यात्रा” के उद्देश्यों, कार्यान्वयन एवं राज्यों की सक्रिय भागीदारी पर राष्ट्रव्यापी स्तर पर चर्चा हुई।

विकसित कृषि संकल्प यात्रा दिनांक 29 मई से 12 जून 2025 तक आयोजित की जाएगी, जो देश के 723 जिलों के 65,000 से अधिक गांवों को कवर करेगी। इस यात्रा के अंतर्गत 2,170 वैज्ञानिक टीमों द्वारा किसानों से सीधा संवाद किया जाएगा।

भेंट के दौरान निम्नलिखित बिंदुओं पर विमर्श हुआ:

प्राकृतिक, टिकाऊ और लाभकारी खेती को बढ़ावा

कृषक उत्पादक संगठनों (FPOs) को सशक्त बनाना

एग्री-स्टार्टअप्स, यंत्रीकरण एवं नवाचार को प्रोत्साहन

प्रशिक्षण, प्रदर्शनी एवं संवाद यात्राओं का आयोजन

तोखन साहू ने इस यात्रा को कृषि विकास की दिशा में एक राष्ट्रव्यापी आंदोलन बताया तथा छत्तीसगढ़ की अग्रणी भूमिका पर बल दिया।
पंकज चौधरी ने इसे किसानों को आधुनिक कृषि तकनीकों से जोड़ने की ऐतिहासिक पहल बताया।

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्य मंत्री अजय टम्टा से शिष्टाचार भेंट

नई दिल्ली स्थित केंद्रीय भवन में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्य मंत्री श्री अजय टम्टा जी से शिष्टाचार भेंट हुई। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ से जुड़े विभिन्न विकासात्मक विषयों पर सार्थक और सकारात्मक चर्चा की गई।

भेंट के दौरान छत्तीसगढ़ में सड़क, परिवहन और राजमार्ग से संबंधित प्रगति, योजनाओं तथा आगामी परियोजनाओं पर विचार-विमर्श हुआ।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS