Explore

Search

July 21, 2025 4:42 am

Advertisement Carousel

समाजिक निर्वाचन हेतु नामांकन पत्रों की प्रक्रिया पूर्ण, 15 जून को मतदान ,प्रदेश मानिकपुरी पनिका समाज के 5 पदाधिकारी निर्विरोध निर्वाचित

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश मानिकपुरी पनका/पनिका समाज के सामाजिक निर्वाचन हेतु नामांकन प्रक्रिया का कार्य महादेव घाट रायपुर स्थित प्रदेश स्तरीय कार्यालय में संपन्न हुआ। नामांकन पत्रों की जांच मुख्य निर्वाचन अधिकारी सत्य प्रकाश मानिकपुरी एवं उनके सहायक चुनाव अधिकारियों की देखरेख में की गई। सभी अभ्यर्थियों के नामांकन वैध पाए गए, जिसके उपरांत चुनाव चिन्हों का आवंटन भी कर दिया गया।

प्रदेश में इस बार कुल 9 पदों के लिए 17 नामांकन पत्र प्राप्त हुए हैं, जिनमें प्रदेश अध्यक्ष पद हेतु 4, उपाध्यक्ष पद हेतु 3, महासचिव पद हेतु 2, कोषाध्यक्ष पद हेतु 2, सचिव पद हेतु 3 तथा सह सचिव पद हेतु 2 नामांकन दाखिल किए गए।गौरतलब हो कि आरक्षित पदों पर एकमात्र प्रत्याशी होने के कारण कुल 5 अभ्यर्थी निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए हैं।

निर्विरोध निर्वाचित होने वाले में प्रदेश उपाध्यक्ष (वरिष्ठ) – डॉ. कृष्णा दास, रायपुर प्रदेश उपाध्यक्ष (महिला) – श्रीमती वेदमति मंहत, दुर्ग प्रदेश उपाध्यक्ष (युवा) – पवन दास मंहत, कोरबा प्रदेश सह सचिव (युवा) – पुरुषोत्तम दास मानिकपुरी, रायपुर प्रदेश सह सचिव (महिला) – सुश्री मनीषा मंहत, दुर्ग शामिल हैं ।

दूसरी ओर प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए सीडी दिवान (कोरबा), गजानंद दास कुलदीप (बस्तर), भरत दास मानिकपुरी (जांजगीर) और उमेश दास मंहत (बेमेतरा) के बीच मुकाबला होगा। महासचिव पद के लिए पीडी माणिक (बिलासपुर) और नान्ही दास मानिकपुरी (कोरबा) मैदान में हैं, जबकि कोषाध्यक्ष पद के लिए लोकनाथ केवड़ा (बलौदा बाजार) और गोपाल दास पड़वार (रायपुर) के बीच चुनाव होगा।

प्रदेश स्तरीय निर्वाचन की समस्त तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। प्रत्येक जिले में निर्वाचन अधिकारियों की नियुक्ति की जा चुकी है, मुख्य चुनाव अधिकारी सत्य प्रकाश मानिकपुरी ने बताया कि प्रदेश के सभी 33 जिलों में निष्पक्ष चुनाव कराने का प्रयास है। उन्होंने बताया कि पिछली बार भी इसी तरीके से चुनाव कराया गया था ,इस बार और अधिक व्यवस्थित तरीके से इस चुनाव को ध्यान में रखते हुए कराने का फैसला लिया गया है ।

इस बार समाज के सभी पंजीकृत मतदाता भी अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। प्रदेश के लगभग 20,000 मतदाता आगामी 15 जून 2025 को सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक अपने मताधिकार का उपयोग कर सकेंगे।

इस अवसर पर सहायक निर्वाचन अधिकारी घनश्याम दास महंत, मनोहर दास बघेल, बचन दास मानिकपुरी, निर्वाचन मिडिया प्रभारी मनोज मानिकपुरी, जिला निर्वाचन अधिकारी मोती दास मानिकपुरी (बलौदा बाजार), गुलाब दास दीवान (बालोद), रोहित दास मानिकपुरी (धमतरी), दिलीप नागर (दुर्ग), जोगेश्वर मंहत (जांजगीर), महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष श्रीमती शांति मंहत (रायगढ़) तथा अन्य गणमान्य समाजिकजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।इस कार्यक्रम का समापन रायपुर के महानगर अध्यक्ष मोती दास मानिकपुरी ने आभार प्रदर्शन के साथ किया ।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS