Explore

Search

July 26, 2025 2:51 pm

जांजगीर-चांपा में आबकारी विभाग की दो अलग-अलग कार्रवाइयों में 18 लीटर महुआ शराब जब्त, दो गिरफ्तार

जांजगीर-चांपा।राजू शर्मा।छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में अवैध शराब निर्माण एवं भंडारण के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत आबकारी विभाग ने दो अलग-अलग मामलों में कुल 18 लीटर महुआ शराब जब्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

कलेक्टर जन्मेजय महोबे के निर्देश पर जिले में अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है,इसी अभियान के तहत सहायक आयुक्त आबकारी अलेख राम सिदार के मार्गदर्शन में यह कार्रवाई की गई।

पहली कार्रवाई में, जिले के ग्राम हेडसपुर में आरोपी परमेश्वर सिंह के पास से 12 लीटर महुआ शराब जब्त की गई । दूसरी कार्रवाई कल्याणपुर में की गई, जहाँ आरोपी राकेश कुर्रे के रिहायशी मकान से 06 लीटर महुआ शराब बरामद की गई।

दोनों मामलो में आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)(क), 34(2) एवं 59(क) के तहत मामला दर्ज कर उसे जेल भेजा गया। इस कार्रवाई में आबकारी उपनिरीक्षक शिल्पा दुबे, यीवरेश कुमार एवं मुख्य आरक्षक मुख्य आरक्षक देवदत्त जायसवाल गीता कमल अनवर मेमन एवं गणेश चेलकर की भूमिका रही।आबकारी विभाग द्वारा जिलेभर में अवैध शराब के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा ।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS