Explore

Search

December 9, 2025 7:04 pm

संविदा डॉक्टर की आत्महत्या मामला: नौ आरोपी गिरफ्तार, अश्लील वीडियो बनाकर करते थे ब्लैकमेल


दुर्ग छत्तीसगढ़ ।आयुर्वेदिक संविदा डॉक्टर बीके राठौर की आत्महत्या मामले में छावनी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नौ आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपियों ने डॉक्टर की आपत्तिजनक वीडियो बनाकर उसे वायरल किया था और लगातार ब्लैकमेल कर रहे थे। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 8 मोबाइल फोन भी जब्त किए हैं, जिनका उपयोग वीडियो बनाने और वायरल करने में किया गया था।


दुर्ग जिले के थाना छावनी में 18 मई को सूचना दी गई थी कि ग्राम पुरी, चारामा निवासी डॉ. राठौर ने अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस पर मर्ग कायम कर जांच शुरू की गई। जांच के दौरान पुलिस को डॉक्टर द्वारा लिखा गया सुसाइड नोट और पत्र बरामद हुए। मृतक की पत्नी सहित अन्य परिजनों और ग्रामीणों से पूछताछ में सामने आया कि डॉक्टर को एक युवती के साथ कमरे में मिलने के दौरान अश्लील वीडियो बनाकर वायरल किया गया था।

पुलिस के अनुसार, समाजिक बैठक में डॉक्टर से पांच लाख रुपये की मांग की गई थी। इस ब्लैकमेलिंग से मानसिक रूप से प्रताड़ित होकर उन्होंने आत्महत्या कर ली। पीएम रिपोर्ट में भी मौत का कारण फांसी लगाना पाया गया है। मामले में पहले धारा 108 बीएनएस के तहत अपराध दर्ज किया गया था, बाद में विवेचना में धारा 238, 3(5) बीएनएस और आईटी एक्ट की धारा 67(B) भी जोड़ी गई। गिरफ्तार आरोपियों में आशीष यादव, सचिन हिडको, रितेश नरेटी, डिगेश सिन्हा, अनिल सिन्हा, सतीश साहू, शत्रुघ्न सिन्हा, कान्हा मरकाम और नवीन निर्मलकर शामिल हैं।

सभी आरोपियों की उम्र 19 से 38 वर्ष के बीच है। छावनी और चारामा थाने की संयुक्त पुलिस टीम ने यह कार्रवाई की। आरोपियों की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी छावनी नवि मोनिका पांडे, उनि वरुण देवता, सउनि दिनेश सिंह, प्रधान आरक्षक विजय शुक्ला, आरक्षक आकाश तिवारी तथा थाना चारामा प्रभारी जितेंद्र साहू व उनकी टीम की अहम भूमिका रही। अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS