Explore

Search

December 9, 2025 7:02 pm

एसीबी ईओडब्ल्यू ने स्पेशल कोर्ट में पेश किया चार्ज शीट

डीएमएफ घोटाले में रानू साहू, सौम्या, माया, सूर्यकांत सहित 9 को बनाया आरोपी

रायपुर. छत्तीसगढ़ । डीएमएफ घोटाले में एसीबी ईओडब्ल्यू ने रानू साहू, सौम्या, माया, सूर्यकांत सहित 9 को आरोपी बनाते हुए स्पेशल कोर्ट में 9 हजार पन्नों में आरोप पत्र दाखिल किया है।


EOW ने 75.1 करोड़ का घोटाला जांच में किया उजागर किया है.

एसीबी व ईओडब्ल्यू की ओर से पेश चार्जशीट में सौम्या,रानू,माया और सूर्या को घोटाले का मास्टरमाइंड बताया है।आरोप है कि ठेकेदारों और सप्लायरों को नए नए सिंडिकेट बनाकर DMF फंड का जमकर बंदरबाट किया गया है. आरोप यह भी है कि ठेके हासिल करने के लिए अफसरों और राजनीतिक दल के नेताओं को कमीशन के रूप में मोटी रकम दी गई है.

VC के ज़रिए होगी पेशी

डीएमएफ घोटाले के आरोपी जेल में बंद है. आरोपियों की स्पेशल कोर्ट में वीडियो कांफ्रेंसिंग के ज़रिए ग्राही होगी।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS