Explore

Search

January 25, 2026 11:53 pm

ऑपरेशन बाज के तहत सटोरिया चढ़ा पुलिस के हत्थे, 52 हज़ार, 5 मोबाइल और टीवी जब्त

मुंगेली छत्तीसगढ़ ।आपरेशन बाज के तहत मुंगेली पुलिस ने आईपीएल में कोलकाता और हैदराबाद के बीच चल रहे क्रिकेट मैच पर सट्टा लगा रहे युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 52 हजार, पांच मोबाइल और टीवी जब्त किया है। आरोपी युवक के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।

मुंगेली एसपी आईपीएस भोजराम पटेल को सूचना मिली थी कि काली माई वार्ड में एक युवक सट्टा चला रहा है। इस पर उन्होंने आपरेशन बाज के तहत जवानों को कार्रवाई के निर्देश दिए। पुलिस की टीम ने सूचना के आधार पर मुकेश देवांगन (34) को पकड़ लिया। युवक के पास आठ पेज पर लिखा हुआ सट्टा-पट्टी, पांच मोबाइल और एक टीवी व 52 हजार रुपये जब्त किया है। आरोपी युवक आनलाइन सट्टा आईडी के माध्यम से सट्टा चला रहा था।

पुलिस आरोपी युवक के मोबाइल की जांच कर रही है। मोबाइल से मिली जानकारी के आधार पर सटोरियों को संरक्षण देने वालों की जानकारी जुटाई जा रही है। साथ ही उसके साथियों की तलाश की जा रही है। पुलिस की टीम में एसआई गिरीजाशंकर यादव, एसआई सुशील कुमार बंछोर, एएसआई भानू प्रताप बर्मन समेत पुलिस के जवान मौजूद रहे।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS