Explore

Search

October 23, 2025 10:50 pm

छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की नई कार्यकारिणी घोषित, कमल सोनी को दी गई महत्वपूर्ण ज़िम्मेदारी

रायपुर छत्तीसगढ़ ।छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश अध्यक्ष सतीश थारवानी ने रविवार को अपनी नई कार्यकारिणी की घोषणा की। गौर करे तो पिछले कई सालों बाद बिलासपुर को कार्यकारी अध्यक्ष के पद की ज़िम्मेदारी वरिष्ठ व्यापारी और छत्तीसगढ़ सराफा एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष कमल सोनी को दी गई है ।इस संदर्भ में श्री थारवानी का कहना है कि यह बदलाव न केवल क्षेत्रीय प्रतिनिधित्व को सशक्त करेगा, बल्कि संगठन को मजबूती प्रदान करेगा। उन्होंने कहा कि अन्य पदाधिकारियों की घोषणा शीघ्र की जाएगी।

वरिष्ठों को संरक्षक मंडल में किया गया शामिल

बताया गया कि संरक्षक मंडल में प्रदेश के प्रतिष्ठित नामों को स्थान मिला है, जिनमें श्रीचंद सुंदरानी, पूरनलाल अग्रवाल, खुबचंद पारख, बलदेव सिंह भाटिया, शिवराज भंसाली, यू.एन. अग्रवाल, श्री मगन भाई पटेल और चतुर्भुज अग्रवाल शामिल हैं।

नए चेयरमेन और वाइस चेयरमेन

चेयरमेन की जिम्मेदारी गोपाल कृष्ण अग्रवाल को दी गई है, जबकि वाइस चेयरमेन का दायित्व चेतन तारवानी को सौंपा गया है।कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में राधाकिशन सुंदरानी, राजेश वासवानी, ललित जेसिंह, विनय बजाज, विक्रम सिंघदेव, कमल सोनी और जसप्रीत सजुजा को शामिल किया गया है।

देखे एक नज़र में प्रमुख सलाहकारों की सूची

प्रमुख सलाहकारों में त्रिलोकचंद बड़िया, सरल मोदी, लाभचंद बाफना, छगन मुंदड़ा, संजय रंगटा, अरविंद जैन, राजेंद्र शर्मा, लक्ष्माशी पटेल, किशोर आहुजा, सुशील अग्रवाल, मोहनलाल तेजवानी, अशोक मलानी, अमर गिदवानी, जयंती भाई पटेल, चंदर विधानी, विजय मुकीम, गुर्जीत सिंह संधु, विनोद तलरेजा और दीपक रहेजा के नाम शामिल हैं।

अध्यक्ष ने दिय सीधा संदेश

प्रदेश अध्यक्ष सतीश थारवानी ने नई कार्यकारिणी के सदस्यों को बधाई देते हुए कहा कि यह टीम प्रदेश के व्यापारियों और उद्योगपतियों के हितों की रक्षा करते हुए आर्थिक विकास को गति देगी। उन्होंने कहा, “हम समर्पण और सुशासन के साथ काम करेंगे और छत्तीसगढ़ को व्यापार के नए आयाम तक पहुंचाएंगे ।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS