Explore

Search

July 21, 2025 4:07 am

Advertisement Carousel

कलेक्टर ने जनदर्शन में 100 से अधिक आवेदनो का किया मौके पर ही निराकरण, शेष प्रकरणों में आवश्यक कार्रवाई के निर्देश

बिलासपुर छत्तीसगढ़ ।कलेक्टर आईएएस संजय अग्रवाल ने सोमवार को मंथन सभा कक्ष में आयोजित साप्ताहिक जनदर्शन में जिले के विभिन्न विकासखंडों से आए नागरिकों की समस्याएं सुनीं। जनदर्शन में 100 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से कई समस्याओं का त्वरित निराकरण मौके पर ही किया गया। शेष अन्य मामलों में आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए गए ।

जनदर्शन में तखतपुर विकासखंड के ग्राम खरकेना के सरपंच ने गांव में स्ट्रीट लाइट की मांग को लेकर आवेदन प्रस्तुत किया। ग्रामीणों ने बताया कि गांव की आबादी 5000 से अधिक है और विद्युत व्यवस्था बाधित रहने से दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है। कलेक्टर ने इस संबंध में आवेदन जिला पंचायत के अधिकारियों को भेजते हुए आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

मस्तूरी विकासखंड के ग्राम पंचायत कर्रा के सरपंच द्वारा क्षतिग्रस्त विद्युत पोल के सुधार एवं केबल तार में शॉट सर्किट होने के संबंध में आवेदन दिया गया। उन्होंने बताया कि 4 बिजली के खंभो के दुर्घटना से टूटने के कारण ग्रामीणों के घरों के ऊपर केबल तार लटका है जिससे कभी भी दुर्घटना हो सकती है। कलेक्टर ने आवेदन सीएसपीडीसीएल विभाग को भेजते हुए आवश्यक कार्यवाही करने कहा।

तखतपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत अमसेना के ग्रामीणों ने ग्राम के सरंपच द्वारा व्यर्थ में तालाब से पानी निकालने संबंधी शिकायत कलेक्टर से की। उन्होंने बताया कि सरपंच द्वारा मछली मारने चिड़ मिट्टी के बेचने के उद्देश्य से तालाब से पानी निकाला जा रहा है। कलेक्टर ने आवेदन जिला पंचायत सीईओ को भेजते हुए आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

कोटा विकासखंड के ग्राम धूमा के ग्रामीणों ने वन भूमि पर अवैध कब्जे और फर्जी वन अधिकार पट्टा की शिकायत की। मामले में कोटा एसडीएम को जांच और कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।

मस्तूरी विकासखंड के ग्राम पंचायत धनगवां निवासी रामफल भारद्वाज ने पंचायत जांच दल के द्वारा झूठे रिपोर्ट तैयार कर दोषियों को बचाने संबंधी शिकायत कलेक्टर से की। कलेक्टर ने सीईओ जिला पंचायत को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

तखतपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत गुनसरी के सरपंच एवं ग्रामीणों द्वारा गुनसरी के आश्रित ग्राम लिम्ही के शासकीय तालाब गौठान को अतिक्रमण मुक्त कराने संबंधी आवेदन कलेक्टर को दिए। कलेक्टर ने आवेदन एसडीएम तखतपुर को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए। महामाया विहार निवासी आरती रजक ने अन्य व्यक्तियों द्वारा निस्तारी रास्ता जो कि शासकीय भूमि है उस पर अवैध रूप से कब्जा कर बोर एवं भवन निर्माण कराने संबंधी शिकायत कलेक्टर से की। कलेक्टर ने नगर निगम कमिश्नर को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

मस्तूरी विकासखंड के ग्राम परसदा निवासी अश्वनी कुमार द्वारा अपने बच्चों के जाति प्रमाण पत्र बनवाने संबंधी आवेदन दिया गया।

कोनी के रिवर व्यू कॉलोनी निवासियों द्वारा कॉलोनी के अधूरे निर्माण कार्य, बिजली, पानी एवं अन्य समस्याओं के निराकरण संबंधी आवेदन दिया गया। जिसके निराकरण के लिए निगर कमिश्नर को कलेक्टर ने निर्देश दिए।


बहतराई निवासी मंजू ठाकुर ने मुख्यमंत्री स्वावलंबन महिला समृद्धि योजना के तहत दुकान आबंटन की मांग की। वहीं, मस्तूरी के परसदा गांव से जाति प्रमाण पत्र बनाने, कोनी की रिवर व्यू कॉलोनी से अधूरे निर्माण, बिजली-पानी की समस्याओं और तालापारा के निवासियों ने सार्वजनिक मार्ग पर हो रहे अवैध निर्माण को रोकने की मांग की। सभी मामलों में नगर निगम आयुक्त को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS