Explore

Search

July 21, 2025 5:02 am

Advertisement Carousel

एसपी कवर्धा की अनूठी पहल वनांचल क्षेत्रों के युवाओं के लिए शिक्षा की राह को फिर से किया रोशन ,ओपन परीक्षा में 50 से अधिक युवाओं ने हासिल की सफलता

कवर्धा छत्तीसगढ़। कबीरधाम जिले की पुलिस ने कानून व्यवस्था के साथ साथ एक अनूठी पहल शुरू की है । इस पहल के तहत वनांचल क्षेत्रों के युवाओं के लिए शिक्षा की राह को फिर से रोशन किया है। इस अभियान के तहत पुलिस ने ओपन स्कूल परीक्षा के लिए तीन सौ युवाओं को तैयार किया गया, जिनमें से पचास से अधिक युवाओ सफलता हासिल की है।

पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह के प्रयास से यह अभियान विशेष रूप से उन युवाओं के लिए चलाया गया जो किसी कारणवश पढ़ाई छोड़ चुके थे या आर्थिक तंगी के चलते शिक्षा से वंचित रह गए थे। एसपी ने ऐसे वनांचल क्षेत्रों में रहने वाले ऐसे युवाओं की पहचान कर उनका मार्गदर्शन किया और उन्हें ओपन स्कूल की परीक्षा में शामिल करने के लिए प्रोत्साहित किया गया और जरूरी प्रशिक्षण दिया गया गया जो उनके सफलता का कारण बना ।

एसपी धर्मेंद्र छवई के इस प्रयास के तहत छात्रों को फॉर्म भरवाने से लेकर पढ़ाई में सहयोग और मार्गदर्शन तक की संपूर्ण व्यवस्था की गई। पुलिस का यह कदम न केवल शिक्षा की अलख जगा रहा है, बल्कि युवाओं को मुख्यधारा से जोड़ने की दिशा में भी एक अहम पहल बन चुका है।जिन युवाओं ने परीक्षा में सफलता हासिल की है, अब वे उच्च शिक्षा और रोजगार की दिशा में कदम बढ़ा रहे हैं। ग्रामीण और वनांचल के दूरस्थ गाँवों में जहाँ इस पहल की व्यापक सराहना हो रही है।वही ग्रामीण क्षेत्र के लोगों ने भी एसपी धर्मेंद्र छवई का आभार व्यक्त किया है ।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS